{"_id":"691d32a0c3617570360baa4f","slug":"delhi-blast-1-20-minute-video-was-likely-recorded-in-his-room-umar-was-missing-from-hospital-for-six-months-2025-11-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Delhi Blast: 'तुम्हें आत्मघाती हमला करना है...', पाकिस्तानी हैंडलर ने उमर का कर दिया था ब्रेनवॉश; दो नए खुलासे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Blast: 'तुम्हें आत्मघाती हमला करना है...', पाकिस्तानी हैंडलर ने उमर का कर दिया था ब्रेनवॉश; दो नए खुलासे
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:53 AM IST
सार
दिल्ली में लाल किला के पास बम धमाका करने की प्लॉनिंग कई दिनों पहले पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर हमलावर डॉ. उमर कर चुका था। सूत्रों की मानें तो 30 अक्तूबर को यूनिवर्सिटी से भागने से पहले उमर ने अपने कमरे में एक वीडियो बनाया था।
विज्ञापन
Delhi Blast
- फोटो : अमर उजाला
देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास 10 नंबर को कार ब्लास्ट को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड आतंकी डक्टर उमर मोहम्मद को लेकर दो नए खुलासे हुए हैं। उधर, दिल्ली धमाके के आरोपी आतंकी डॉ उमर नबी को नूंह की हिदायत कॉलोनी में कमरा उपलब्ध कराने के आरोप में एक महिला को जांच एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया है। एजेंसी कई दिनों से नूंह में जांच कर रही हैं।
Trending Videos
आतंकी उमर का वीडियो
- फोटो : वीडियो ग्रैब
पहला खुलासा
संभवतः अपने कमरे में 1:20 मिनट का बनाया था वीडियो
लाल किला के पास बम धमाका करने की प्लॉनिंग कई दिनों पहले पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर डॉ. उमर कर चुका था। सूत्रों की मानें तो 30 अक्तूबर को यूनिवर्सिटी से भागने से पहले उमर ने अपने कमरे में एक वीडियो बनाया था। मंगलवार को वायरल इस 1:20 मिनट के वीडियो में अंग्रेजी भाषा पर उसकी पकड़ काफी बेहतर सुनाई दे रही है।
संभवतः अपने कमरे में 1:20 मिनट का बनाया था वीडियो
लाल किला के पास बम धमाका करने की प्लॉनिंग कई दिनों पहले पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर डॉ. उमर कर चुका था। सूत्रों की मानें तो 30 अक्तूबर को यूनिवर्सिटी से भागने से पहले उमर ने अपने कमरे में एक वीडियो बनाया था। मंगलवार को वायरल इस 1:20 मिनट के वीडियो में अंग्रेजी भाषा पर उसकी पकड़ काफी बेहतर सुनाई दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उमर का वीडियो
- फोटो : अमर उजाला
अधिकारियों की मानें तो मंगलवार को वायरल हुए वीडियो सुनकर स्पष्ट है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी हैंडलर ने उसका पूरी तरह से ब्रेनवॉश कर दिया था। उसे बताया जा चुका था कि तुम्हें आत्मघाती हमला करना है। धमाका करने से पहले बनाए गए वीडियो में चेहरे पर शिकन नहीं है।
Delhi Blast
- फोटो : वीडियो ग्रैब
दूसरा खुलासा
6 महीने के लिए गायब था उमर
वहीं, साथी डॉक्टरों ने बताया कि साल 2023 के दौरान लगभग 6 महीने के लिए डॉ. उमर अस्पताल से चला गया था। इस दौरान किसी को भी ये नहीं पता चला कि वह कहां गया है। साथ ही न तो यूनिवर्सिटी ने उसे नौकरी से निकाला। लगभग छह महीने बाद उसने अस्पताल लौटकर वापस से ड्यूटी जॉइन कर ली थी। जूनियर व छात्र होने के चलते ये तो किसी से पूछ नहीं सकते थे कि आखिर वो गया कहां। डॉ. उमर व मुजम्मिल के अन्य बैचमेट सीनियर डॉक्टरों को भी उसके आने-जाने की जानकारी नहीं थी।
6 महीने के लिए गायब था उमर
वहीं, साथी डॉक्टरों ने बताया कि साल 2023 के दौरान लगभग 6 महीने के लिए डॉ. उमर अस्पताल से चला गया था। इस दौरान किसी को भी ये नहीं पता चला कि वह कहां गया है। साथ ही न तो यूनिवर्सिटी ने उसे नौकरी से निकाला। लगभग छह महीने बाद उसने अस्पताल लौटकर वापस से ड्यूटी जॉइन कर ली थी। जूनियर व छात्र होने के चलते ये तो किसी से पूछ नहीं सकते थे कि आखिर वो गया कहां। डॉ. उमर व मुजम्मिल के अन्य बैचमेट सीनियर डॉक्टरों को भी उसके आने-जाने की जानकारी नहीं थी।
विज्ञापन
मस्जिद के बाहर निकलते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ डॉक्टर उमर
- फोटो : वीडियो ग्रैब
डॉक्टर उमर को दे रखी थी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने छूट
अल फलाह यूनिवर्सिटी का यदि व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से कोई संपर्क नहीं था तो लाल किला पर बम धमाका करने वाले डॉ. उमर को इतनी छूट क्यों दी जा रही थी। अमर उजाला ने विवि से एमबीबीएस की पढ़ाई कर यहां अप्रेंटिस कर रहे दो डॉक्टरों से बात की। इन्होंने बताया कि डॉ. उमर शुरू से कम क्लास लेता था। वह सप्ताह में एक या दो लेक्चर और वह भी 15-20 मिनट का।
अल फलाह यूनिवर्सिटी का यदि व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से कोई संपर्क नहीं था तो लाल किला पर बम धमाका करने वाले डॉ. उमर को इतनी छूट क्यों दी जा रही थी। अमर उजाला ने विवि से एमबीबीएस की पढ़ाई कर यहां अप्रेंटिस कर रहे दो डॉक्टरों से बात की। इन्होंने बताया कि डॉ. उमर शुरू से कम क्लास लेता था। वह सप्ताह में एक या दो लेक्चर और वह भी 15-20 मिनट का।