{"_id":"691cede1f29c87e627082d53","slug":"a-collection-of-short-stories-by-young-writers-created-through-the-initiative-of-amar-ujala-penguin-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"तेरे सपने-तेरी बातें: अमर उजाला-पेंगुइन की पहल से तैयार हुआ युवा लेखकों का कहानी संग्रह, अब बाजार में उपलब्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तेरे सपने-तेरी बातें: अमर उजाला-पेंगुइन की पहल से तैयार हुआ युवा लेखकों का कहानी संग्रह, अब बाजार में उपलब्ध
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 19 Nov 2025 03:42 AM IST
सार
कहानियों से सजा कहानी संग्रह तेरे सपने-तेरी बातें अब प्रकाशन के बाद ऑनलाइन व प्रमुख पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।
विज्ञापन
पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया और अमर उजाला की संयुक्त पहल...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया और अमर उजाला की संयुक्त पहल नई उमर की नई फसल-2025 कहानी प्रतियोगिता से निकलकर आए 25 युवा लेखकों के सपने अब पन्नों में तब्दील हो चुके हैं। उनकी कहानियों से सजा कहानी संग्रह तेरे सपने-तेरी बातें अब प्रकाशन के बाद ऑनलाइन व प्रमुख पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।
Trending Videos
यह संग्रह उन युवा रचनाकारों की आवाजों का दस्तावेज है जो आने वाले समय में हिंदी साहित्य की दिशा निर्धारित कर सकते हैं। पेंगुइन स्वदेश की प्रकाशक वैशाली माथुर ने बताया कि इस कहानी प्रतियोगिता ने देशभर के युवा लेखकों को अपनी रचनात्मकता और अभिव्यक्ति का एक सशक्त मंच प्रदान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
18 से 27 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को ध्यान में रखकर हुई इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी की कल्पनाशीलता, संवेदना और लेखनशक्ति को पहचानना, प्रोत्साहित करना और साहित्य के मुख्य प्रवाह में लाना रहा। 20 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक चली प्रतियोगिता के लिए देश के विभिन्न राज्यों, शहरों, कस्बों और छोटे नगरों से 1500 से अधिक रचनाएं प्राप्त हुईं।
युवाओं को रचनात्मकता के लिए प्रेरित करने की अनोखी पहल
प्राप्त रचनाओं में से सभी कहानियों का चयन एक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत संपन्न हुआ। इसी प्रक्रिया के बाद 25 श्रेष्ठ कहानियां चुनी गईं, जिन्हें तेरे सपने, तेरी बातें शीर्षक से एक आकर्षक कहानी-संग्रह के रूप में प्रकाशित किया गया है। हर कहानी में प्रेम, आकांक्षा, संघर्ष, पहचान, दोस्ती, परिवार, समाज और बदलती मनोस्थापनाओं का विस्तृत भाव-संसार समाहित है।
पेंगुइन और अमर उजाला का यह उपक्रम न केवल साहित्यिक प्रतिभाओं को खोजने का माध्यम है, बल्कि युवाओं को लेखन के प्रति प्रेरित करने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का महत्वपूर्ण प्रयास भी है। अब यह संग्रह पाठकों के लिए उपलब्ध है। ‘तेरे सपने, तेरी बातें’ सिर्फ एक कहानी-संग्रह नहीं, बल्कि भारत के युवा कथाकारों के नए विचारों को समर्पित एक साहित्य उत्सव है।