{"_id":"691d1cc76e7539265407beb5","slug":"mcd-by-elections-bjp-intensifies-outreach-campaign-in-several-wards-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"एमसीडी उपचुनाव : भाजपा ने कई वार्डों में तेज किया जनसंपर्क अभियान, कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक जुटने को कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एमसीडी उपचुनाव : भाजपा ने कई वार्डों में तेज किया जनसंपर्क अभियान, कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक जुटने को कहा
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 19 Nov 2025 06:57 AM IST
सार
प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा ने दिचाऊं कलां एवं द्वारका बी वार्डों में बैठकें लेते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जुटने का आदेश दिया।
विज्ञापन
एमसीडी मुख्यालय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एमसीडी उपचुनाव में मंगलवार को भाजपा ने विभिन्न वार्डों में संगठनात्मक स्तर पर सक्रियता बढ़ा दी। प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा ने दिचाऊं कलां एवं द्वारका बी वार्डों में बैठकें लेते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जुटने का आदेश दिया।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि नजफगढ़ जिला भाजपा का मजबूत गढ़ है और 2022 में दिचाऊं कलां व द्वारका बी वार्ड भाजपा के पक्ष में रहे थे। इस कारण पार्टी को इन दोनों सीटों पर पुनः जीत दर्ज करनी है। भाजपा नेताओं और प्रत्याशियों ने इसके साथ ही अन्य वार्डों में भी जनसम्पर्क अभियान तेज किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रेटर कैलाश से पार्टी प्रत्याशी अंजुम मंडल ने संत नगर में कई परिवारों से ड्राइंग रूम बैठकें कीं, जबकि चांदनी चौक वार्ड के प्रत्याशी सुमन कुमार गुप्ता ने दरीबा बाजार की गलियों में डोर-टू-डोर कैंपेन चलाया।
द्वारका बी वार्ड में सांसद कमलजीत सहरावत और विधायक संदीप सहरावत ने ग्रीन वैली सेक्टर-22 में पार्टी प्रत्याशी मनीषा सहरावत के समर्थन में प्रचार किया। शालीमार बाग में एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने प्रत्याशी अनीता जैन के साथ हनुमान वाटिका और ईस्ट पार्क में जनसम्पर्क किया।
संगम विहार ए वार्ड में भाजपा प्रत्याशी शुभ्रजीत गौतम के समर्थन में विधायक गजेन्द्र यादव और महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय ने सभाओं को संबोधित किया। दक्षिणपुरी वार्ड में पार्टी प्रत्याशी रोहिणी राज के लिए पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता और उपाध्यक्ष योगिता सिंह ने डॉ. सुरेश चौक पर प्रचार सभा की।
मुंडका वार्ड में विधायक मनोज शौकीन ने प्रत्याशी जयपाल सिंह दराल के समर्थन में चुनाव सभा की। वहीं, विनोद नगर में पूर्व सांसद दुष्यंत गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष लता गुप्ता और अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अनीस अब्बासी ने प्रत्याशी सरला चौधरी के पक्ष में जनसम्पर्क अभियान चलाया।