{"_id":"691cf08054b4e027740a0164","slug":"delhi-blast-al-falah-university-founder-jawad-arrested-in-money-laundering-case-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली धमाका : धनशोधन में अल फलाह विवि का संस्थापक जवाद गिरफ्तार, एनसीआर में कई ठिकानों पर ईडी की छापा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली धमाका : धनशोधन में अल फलाह विवि का संस्थापक जवाद गिरफ्तार, एनसीआर में कई ठिकानों पर ईडी की छापा
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 19 Nov 2025 03:47 AM IST
विज्ञापन
demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दिल्ली धमाका मामले में जांच के घेरे में आए फरीदाबाद के अल फलाह विश्वविद्यालय के संस्थापक जवाद अहमद सिद्दीकी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अल फलाह समूह के चेयरमैन जवाद की गिरफ्तारी दिल्ली-एनसीआर में करीब 25 ठिकानों पर सुबह 5ः15 बजे से चली छापों की कार्रवाई के बाद की गई। सूत्रों के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत ईडी ने समूह के ट्रस्टियों और प्रवर्तकों से जुड़े परिसरों पर छापों में 48 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की।
Trending Videos
अधिकारियों ने बताया, जवाद को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया। ईडी की टीमों ने विश्वविद्यालय के ओखला स्थित दफ्तर को भी खंगाला। यह कार्रवाई विश्वविद्यालय की वित्तीय अनियमितताओं, मुखौटा कंपनियों के उपयोग, आवासीय संस्थाओं और धनशोधन की चल रही जांच का हिस्सा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली धमाके को अंजाम देने वाला डॉ. उमर इसी विश्वविद्यालय के अस्पताल से जुड़ा था। सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल में पकड़े गए कई संदिग्ध भी इसी संस्थान से जुड़े हैं। ईडी ने यह जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की ओर से दर्ज दो एफआईआर के आधार पर शुरू की है। इस बीच, दिल्ली पुलिस भी अल फलाह विवि की जांच कर रही है, जिसमें कई अनियमितताओं का पता चला है।
एक ही पते पर दर्ज छह मुखौटा कंपनियां राडार पर : ईडी अधिकारियों के अनुसार, समूह से जुड़ी कंपनियों की जांच वित्तीय अनियमितताएं मिली हैं। समूह से जुड़ी एक ही पते पर पंजीकृत कम-से-कम नौ मुखौटा कंपनियां जांच के दायरे में हैं। इन कंपनियों के ईपीएफओ/ईएसआईसी फाइलिंग का भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। ट्रस्ट और विश्वविद्यालय केे प्रमुख लोग भी जांच के दायरे में शामिल हैं।
जसीर बिलाल 10 दिन की एनआईए हिरासत में
दिल्ली की विशेष एनआईए अदालत ने धमाका मामले में गिरफ्तार जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को 10 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया। एजेंसी ने कहा, साजिश के खुलासे के लिए उन्हें बिलाल की हिरासत की जरूरत है।