{"_id":"691c6d0037acbc1483095cd9","slug":"board-exam-preparations-reviewed-125-exam-centers-designated-pauri-news-c-51-1-pri1001-112199-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: बोर्ड परीक्षा तैयारियों की हुई समीक्षा, 125 परीक्षा केंद्र निर्धारित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: बोर्ड परीक्षा तैयारियों की हुई समीक्षा, 125 परीक्षा केंद्र निर्धारित
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Tue, 18 Nov 2025 06:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड परीक्षा तैयारियों की हुई समीक्षा, 125 परीक्षा केंद्र निर्धारित
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2026 की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पौड़ी में कुल 125 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष से मुकाबले तीन अधिक हैं। इन केंद्रों पर संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की कुल संख्या 12,605 है, जो विगत वर्ष की तुलना में 411 अधिक है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हर ब्लॉक में 15 केंद्र व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए भी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा जनपद के 14 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी संख्या 60 से कम है या भौगोलिक परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं। इन केंद्रों को स्व-केंद्र की अनुमति दी गई है। जिनमें जीआईसी सैंधीखाल, चंपेश्वर, नाहसैंण, कुंजखाल, पोखरी अजमेर, किल्बौखाल, मवाधार, चमकोटखाल, खदरासी, क्यार्क, ग्वालखुडा, मठाली, कठुड़खाल और कपरोली शामिल हैं। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल को निर्देश दिए कि यदि अन्य विद्यालयों में भी स्व-केंद्र की आवश्यकता है तो उनका प्रस्ताव औचित्य रिपोर्ट सहित तत्काल प्रस्तुत किया जाए। बैठक में खंड शिक्षाधिकारी पौड़ी मास्टर आदर्श आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2026 की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पौड़ी में कुल 125 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष से मुकाबले तीन अधिक हैं। इन केंद्रों पर संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की कुल संख्या 12,605 है, जो विगत वर्ष की तुलना में 411 अधिक है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हर ब्लॉक में 15 केंद्र व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए भी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा जनपद के 14 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी संख्या 60 से कम है या भौगोलिक परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं। इन केंद्रों को स्व-केंद्र की अनुमति दी गई है। जिनमें जीआईसी सैंधीखाल, चंपेश्वर, नाहसैंण, कुंजखाल, पोखरी अजमेर, किल्बौखाल, मवाधार, चमकोटखाल, खदरासी, क्यार्क, ग्वालखुडा, मठाली, कठुड़खाल और कपरोली शामिल हैं। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल को निर्देश दिए कि यदि अन्य विद्यालयों में भी स्व-केंद्र की आवश्यकता है तो उनका प्रस्ताव औचित्य रिपोर्ट सहित तत्काल प्रस्तुत किया जाए। बैठक में खंड शिक्षाधिकारी पौड़ी मास्टर आदर्श आदि मौजूद रहे।