{"_id":"6946932ed81d51543805cab5","slug":"khirsu-and-dugadda-block-students-dominated-the-childrenfair-pauri-news-c-51-1-pri1002-112575-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: बाल मेले में रहा खिर्सू व दुगड्डा ब्लॉक के छात्रों का दबदबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: बाल मेले में रहा खिर्सू व दुगड्डा ब्लॉक के छात्रों का दबदबा
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:44 PM IST
विज्ञापन
डायट चड़ीगांव में आयोजित बाल मेले में विजेताओं को पुरस्कार देते शिक्षाविद- स्रोत संस्थान।
विज्ञापन
फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
पौड़ी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चड़ीगांव में जिला स्तरीय प्रोजेक्ट आधारित बाल मेला - 2025 आयोजित हुआ। बाल मेले में छात्रों की ओर से गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित उपयोगी व नवाचारी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए।
डायट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अरविंद ने किया। उन्होंने बाल मेले के उद्देश्यों और छात्रहित में मेले के योगदान की जानकारियां दी। प्रतियोगिता में डाटा हैंडलिंग : ऊंचाई और वजन विषय पर आधारित प्रोजेक्ट के लिए विकासखंड खिर्सू ने प्रथम, दुगड्डा द्वितीय और पाबौ तृतीय रहा। विज्ञान के स्वच्छ ऊर्जा- हरित ऊर्जा विषय पर आधारित प्रोजेक्ट के लिए विकासखंड दुगड्डा ने पहला, पौड़ी ने दूसरा और कोट ने तीसरा स्थान पाया। सामाजिक विज्ञान में प्राकृतिक आपदाएं : तैयारी एवं सुरक्षा विषय पर आधारित प्रोजेक्ट के लिए विकासखंड दुगड्डा प्रथम, पोखड़ा द्वितीय और कल्जीखाल तृतीय रहा। निर्णायक मंडल में शिव कुमार भारद्वाज, डॉ. प्रमोद कुमार नौडियाल, कुंज बिहारी सकलानी, संतोष कुमार सिंह, भूपेंद्र नेगी, संतोष बिष्ट शामिल रहे। इस मौके पर कार्यक्रम समंवयक संगीता डोभाल, शालिनी भट्ट, विनय किमोठी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पौड़ी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चड़ीगांव में जिला स्तरीय प्रोजेक्ट आधारित बाल मेला - 2025 आयोजित हुआ। बाल मेले में छात्रों की ओर से गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित उपयोगी व नवाचारी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए।
डायट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अरविंद ने किया। उन्होंने बाल मेले के उद्देश्यों और छात्रहित में मेले के योगदान की जानकारियां दी। प्रतियोगिता में डाटा हैंडलिंग : ऊंचाई और वजन विषय पर आधारित प्रोजेक्ट के लिए विकासखंड खिर्सू ने प्रथम, दुगड्डा द्वितीय और पाबौ तृतीय रहा। विज्ञान के स्वच्छ ऊर्जा- हरित ऊर्जा विषय पर आधारित प्रोजेक्ट के लिए विकासखंड दुगड्डा ने पहला, पौड़ी ने दूसरा और कोट ने तीसरा स्थान पाया। सामाजिक विज्ञान में प्राकृतिक आपदाएं : तैयारी एवं सुरक्षा विषय पर आधारित प्रोजेक्ट के लिए विकासखंड दुगड्डा प्रथम, पोखड़ा द्वितीय और कल्जीखाल तृतीय रहा। निर्णायक मंडल में शिव कुमार भारद्वाज, डॉ. प्रमोद कुमार नौडियाल, कुंज बिहारी सकलानी, संतोष कुमार सिंह, भूपेंद्र नेगी, संतोष बिष्ट शामिल रहे। इस मौके पर कार्यक्रम समंवयक संगीता डोभाल, शालिनी भट्ट, विनय किमोठी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X