{"_id":"69469fa58191ee856d0c8c09","slug":"seven-buses-of-roadways-depot-srinagar-will-continue-to-operate-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-119039-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: रोडवेज डिपो श्रीनगर की सात बसों का संचालन रहेगा जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: रोडवेज डिपो श्रीनगर की सात बसों का संचालन रहेगा जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sat, 20 Dec 2025 06:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। श्रीनगर रोडवेज डिपो को मिलने वाली दो नई बसें अभी तक नहीं मिल पाई हैं। डिपो प्रभारी अशोक काला ने बताया कि ये दोनों बसें फिलहाल देहरादून में ही खड़ी हैं और अभी उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होते ही बसों को श्रीनगर भेज दिया जाएगा।
अशोक काला के अनुसार, नई बसों के न मिलने और कर्मचारियों व श्रीनगर कें सामाजिक संगठनो के विरोध को देखते हुए सात पुरानी बसों को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा। जबकि ये बसें लगभग सात लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी हैं, फिर भी बसों की कमी के कारण इन्हें अस्थायी तौर पर संचालन में रखा जाएगा, ताकि यातायात व्यवस्था पूरी तरह न बिगड़े।उन्होंने कहा कि यदि इन पुरानी बसों को अभी हटा दिया गया, तो डिपो के सामने गंभीर संचालन संकट खड़ा हो जाएगा और कई रूटों पर बस सेवाएं बाधित हो सकती हैं।श्रीनगर क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए नई बसों का जल्द मिलना बेहद जरूरी है। फिलहाल व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुरानी बसों से ही काम चलाया जा रहा है।
Trending Videos
अशोक काला के अनुसार, नई बसों के न मिलने और कर्मचारियों व श्रीनगर कें सामाजिक संगठनो के विरोध को देखते हुए सात पुरानी बसों को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा। जबकि ये बसें लगभग सात लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी हैं, फिर भी बसों की कमी के कारण इन्हें अस्थायी तौर पर संचालन में रखा जाएगा, ताकि यातायात व्यवस्था पूरी तरह न बिगड़े।उन्होंने कहा कि यदि इन पुरानी बसों को अभी हटा दिया गया, तो डिपो के सामने गंभीर संचालन संकट खड़ा हो जाएगा और कई रूटों पर बस सेवाएं बाधित हो सकती हैं।श्रीनगर क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए नई बसों का जल्द मिलना बेहद जरूरी है। फिलहाल व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुरानी बसों से ही काम चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X