{"_id":"69469c1647add0977d091176","slug":"the-villagers-postponed-the-protest-on-the-written-assurance-of-the-sdm-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-119055-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: ग्रामीणों ने एसडीएम के लिखित आश्वासन पर स्थगित किया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: ग्रामीणों ने एसडीएम के लिखित आश्वासन पर स्थगित किया धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sat, 20 Dec 2025 06:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवप्रयाग। रेलवे के अधिकारियों की वादाखिलाफी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सौड़ गांव के प्रभावितों को मनाने एसडीएम पौड़ी को शुक्रवार रात धरना स्थल पर आना पड़ा। एसडीएम ने एक महीने में मांगों के निस्तारण के लिखित आश्वासन के बाद धरना स्थगित करने का निर्णय लिया।
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की देश की सबसे बड़ी सुरंग के निर्माण स्थल सौड़ के प्रभावितों ने आरवीएनएल पर मुआवजा का भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाते शुक्रवार को रेल उप प्रबंधक कार्यालय में तालाबंदी कर दी थी। वहीं निर्माण स्थल तक वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। प्रभावितों ने चार मांगों के तत्काल निस्तारण के लिए यहां रेल परियोजना के प्रवेश द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। समाजसेवी दिनेश टोडरिया व युवा नेता अर्जुन नेगी की अगुवाई में रेल परियोजना प्रभावित डीएम पौड़ी के धरना स्थल पर आने की मांग पर अड़े थे। प्रशासन द्वारा राजस्व निरीक्षक जयकृष्ण भट्ट व उप राजस्व निरीक्षक उत्सव अग्रवाल को तीन महीने में मांगों का निस्तारण किए जाने का संदेश के साथ यहां भेजा गया। इस पर प्रभावितों ने रोष जताते तत्काल समाधान की मांग की। आखिर एसडीएम पौड़ी दीक्षिता जोशी साढ़े नौ बजे रात धरना स्थल पर पहुंचीं। जहां काफी बहस के बाद एसडीएम द्वारा जनवरी 2026 तक सभी मांगों का निस्तारण किए जाने का लिखित आश्वासन दिया गया। जिसमें सुरंग निर्माण में विस्फोटकों के प्रयोग से घरों में आई दरारों का दोबारा संयुक्त निरीक्षण कर जनवरी तक मानकों के अनुसार भुगतान करने, नौकरी केे बदले पांच लाख की राशि दिए जाने, प्रदूषण से हुई क्षति व विलंब से हुए भूमि भवन के मुआवजे का चार साल का ब्याज का समुचित भुगतान किए जाने की बात कही गई। एसडीएम के लिखित आश्वासन पर प्रभावितों ने धरना इस शर्त पर खत्म किया कि एक महीने में अगर मांगो का निस्तारण नहीं हुआ तो वह रेल परियोजना कार्यालय में बेमियादी तालाबंदी करेंगे। धरने में दिनेश टोडरिया, अर्जुन नेगी, रजनी नेगी, चित्रा देवी, मकानी देवी, विनोद सिंह सिद्धार्थ सिंह, सरस्वती देवी, सोहन सिंह व गुलाब सिंह आदि शामिल थे।
Trending Videos
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की देश की सबसे बड़ी सुरंग के निर्माण स्थल सौड़ के प्रभावितों ने आरवीएनएल पर मुआवजा का भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाते शुक्रवार को रेल उप प्रबंधक कार्यालय में तालाबंदी कर दी थी। वहीं निर्माण स्थल तक वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। प्रभावितों ने चार मांगों के तत्काल निस्तारण के लिए यहां रेल परियोजना के प्रवेश द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। समाजसेवी दिनेश टोडरिया व युवा नेता अर्जुन नेगी की अगुवाई में रेल परियोजना प्रभावित डीएम पौड़ी के धरना स्थल पर आने की मांग पर अड़े थे। प्रशासन द्वारा राजस्व निरीक्षक जयकृष्ण भट्ट व उप राजस्व निरीक्षक उत्सव अग्रवाल को तीन महीने में मांगों का निस्तारण किए जाने का संदेश के साथ यहां भेजा गया। इस पर प्रभावितों ने रोष जताते तत्काल समाधान की मांग की। आखिर एसडीएम पौड़ी दीक्षिता जोशी साढ़े नौ बजे रात धरना स्थल पर पहुंचीं। जहां काफी बहस के बाद एसडीएम द्वारा जनवरी 2026 तक सभी मांगों का निस्तारण किए जाने का लिखित आश्वासन दिया गया। जिसमें सुरंग निर्माण में विस्फोटकों के प्रयोग से घरों में आई दरारों का दोबारा संयुक्त निरीक्षण कर जनवरी तक मानकों के अनुसार भुगतान करने, नौकरी केे बदले पांच लाख की राशि दिए जाने, प्रदूषण से हुई क्षति व विलंब से हुए भूमि भवन के मुआवजे का चार साल का ब्याज का समुचित भुगतान किए जाने की बात कही गई। एसडीएम के लिखित आश्वासन पर प्रभावितों ने धरना इस शर्त पर खत्म किया कि एक महीने में अगर मांगो का निस्तारण नहीं हुआ तो वह रेल परियोजना कार्यालय में बेमियादी तालाबंदी करेंगे। धरने में दिनेश टोडरिया, अर्जुन नेगी, रजनी नेगी, चित्रा देवी, मकानी देवी, विनोद सिंह सिद्धार्थ सिंह, सरस्वती देवी, सोहन सिंह व गुलाब सिंह आदि शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X