{"_id":"6960eb19b27a5a3822069e35","slug":"petition-and-aaniya-ran-first-in-athletics-pauri-news-c-51-1-pri1002-112789-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: एथलेटिक्स में याचिका व आनिया दौड़ी अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: एथलेटिक्स में याचिका व आनिया दौड़ी अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Fri, 09 Jan 2026 05:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पौड़ी। युवा कल्याण विभाग की ओर से विधायक चैंपियनशिप ट्राॅफी के तहत खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर -14 बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, खो-खो, वॉलीबाल, कबड्डी, मुर्गा झपट, पिट्ठू खेल की स्पर्धाएं आयोजित हुईं।
मुख्यालय के रांसी स्टेडियम में 60 मी दौड़ से खेलों की शुरूआत हुई। जिसमें याचिका जाटव प्रथम, मानसी चौहान द्वितीय व राधिका तृतीय रही। 600 मी में आनिया ने पहला, विधि रावत ने दूसरा व राधिका ने तीसरा स्थान पाया। गोला फेंक में रिया प्रथम, चांदनी द्वितीय व सोनाक्षी तृतीय रही। लंबी कूद में चांदनी ने पहला, आरुषी ने दूसरा व कामिनी पंत ने तीसरा स्थान पाया। कबड्डी में ल्वाली प्रथम, बिचली ढांडरी द्वितीय व तैड़ी तृतीय रहा। खो- खो में पोखरीखेत ने पहला, बिचली ढांढरी ने दूसरा व तैड़ी तीसरे स्थान पर रहा।
अंडर-14 बालक वर्ग के पिट्ठू प्रतियोगिता में देहल विजेता व बिचली ढांडरी उपविजेता रहा। मुर्गा झपट में जीविका ने पहला, एश्वर्या ने दूसरा व सानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
Trending Videos
मुख्यालय के रांसी स्टेडियम में 60 मी दौड़ से खेलों की शुरूआत हुई। जिसमें याचिका जाटव प्रथम, मानसी चौहान द्वितीय व राधिका तृतीय रही। 600 मी में आनिया ने पहला, विधि रावत ने दूसरा व राधिका ने तीसरा स्थान पाया। गोला फेंक में रिया प्रथम, चांदनी द्वितीय व सोनाक्षी तृतीय रही। लंबी कूद में चांदनी ने पहला, आरुषी ने दूसरा व कामिनी पंत ने तीसरा स्थान पाया। कबड्डी में ल्वाली प्रथम, बिचली ढांडरी द्वितीय व तैड़ी तृतीय रहा। खो- खो में पोखरीखेत ने पहला, बिचली ढांढरी ने दूसरा व तैड़ी तीसरे स्थान पर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर-14 बालक वर्ग के पिट्ठू प्रतियोगिता में देहल विजेता व बिचली ढांडरी उपविजेता रहा। मुर्गा झपट में जीविका ने पहला, एश्वर्या ने दूसरा व सानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।