{"_id":"6947e874d4434d4a8c0c5849","slug":"ssbs-pooja-won-gold-and-khushboo-won-silver-in-athletics-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-119076-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: एथलीट में एसएसबी की पूजा ने स्वर्ण और खुशबू ने जीता रजत पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: एथलीट में एसएसबी की पूजा ने स्वर्ण और खुशबू ने जीता रजत पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sun, 21 Dec 2025 06:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
श्रीनगर। एसएसबी श्रीनगर की दो महिला एथलीट ने राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित बीएसएफ हाफ मैराथन (21 किमी) में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया है।
रविवार को आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में एसएसबी की एथलीट पूजा ने दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया और उन्हें एक लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। वहीं खुशबू गुप्ता ने रजत पदक हासिल किया उन्हें पुरस्कार के तौर पर 75 हजार की धनराशि से नवाजा गया। केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल के उप महानिरीक्षक सुभाष चंद नेगी ने दोनों विजेता एथलीट एवं उनके कोच विपिन कुमार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता एसएसबी के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, सुदृढ़ खेल संस्कृति एवं महिला सशक्तीकरण का सशक्त उदाहरण है। संवाद
Trending Videos
श्रीनगर। एसएसबी श्रीनगर की दो महिला एथलीट ने राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित बीएसएफ हाफ मैराथन (21 किमी) में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया है।
रविवार को आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में एसएसबी की एथलीट पूजा ने दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया और उन्हें एक लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। वहीं खुशबू गुप्ता ने रजत पदक हासिल किया उन्हें पुरस्कार के तौर पर 75 हजार की धनराशि से नवाजा गया। केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल के उप महानिरीक्षक सुभाष चंद नेगी ने दोनों विजेता एथलीट एवं उनके कोच विपिन कुमार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता एसएसबी के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, सुदृढ़ खेल संस्कृति एवं महिला सशक्तीकरण का सशक्त उदाहरण है। संवाद

कमेंट
कमेंट X