{"_id":"6947fc90bcffa4038b0ca50f","slug":"70-students-got-their-teeth-checked-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-119079-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: 70 छात्र-छात्राओं ने करवाई दांतों की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: 70 छात्र-छात्राओं ने करवाई दांतों की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। गढ़वाल विवि के चौरास स्थित हॉस्टल परिसर में साइंस एंड आर्ट्स क्लब एवं रोटरी क्लब की ओर से निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. केके गुप्ता ने दांतों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में 70 से अधिक छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच की गई। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली एवं उपाध्यक्ष शिवांक नौटियाल व प्रियंका खत्री आदि मौजूद थे। संवाद
-- -- -- -- -
पठवाड़ा गांव में हो रही घंटाकर्ण देवता की जात
कीर्तिनगर। विकास खंड के ग्राम पंचायत पठवाड़ा में 21 से 26 दिसंबर तक घंटाकर्ण देवता की पांच दिवसीय जात आयोजित की जा रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजली चौहान ने बताया कि इस जात में प्रवासी भी पहुंच रहे हैं। 22 दिसंबर को सामूहिक भोज का भी आयोजन होगा। संवाद
Trending Videos
पठवाड़ा गांव में हो रही घंटाकर्ण देवता की जात
कीर्तिनगर। विकास खंड के ग्राम पंचायत पठवाड़ा में 21 से 26 दिसंबर तक घंटाकर्ण देवता की पांच दिवसीय जात आयोजित की जा रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजली चौहान ने बताया कि इस जात में प्रवासी भी पहुंच रहे हैं। 22 दिसंबर को सामूहिक भोज का भी आयोजन होगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X