सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pithoragarh News ›   200 people died of AIDS in Pithoragarh in 21 years.

Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में 21 साल में एड्स से 200 लोगों की हुई मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़ Updated Sun, 30 Nov 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
200 people died of AIDS in Pithoragarh in 21 years.
विज्ञापन
पिथौरागढ़। सीमांत जिले में एचआईवी संक्रमितों की संख्या नहीं थम रही है। राहत की बात यह है कि संक्रमण की रफ्तार पिछले 21 सालों में स्थिर है यानि इसमें बढ़ोतरी नहीं हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक हर साल औसतन 25 से 30 एचआईवी संक्रमित सामने आ रहे हैं। वर्ष 2004 से अब तक जिले में 550 एचआईवी संक्रमित सामने आए हैं। इसमें 380 पुरुष और 170 महिलाएं शामिल हैं। इस अवधि में 200 मरीज एड्स से ग्रसित हुए और इन्हें काल के गाल में समाना पड़ा। हालांकि 350 एचआईवी संक्रमित दवा के सहारे अब भी खुशहाल जीवन जी रहे हैं। इस साल अब तक 25 एचआईवी संक्रमितों की पहचान हुई है, इनका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवा वर्ग एचआईवी संक्रमण की चपेट में अधिक आ रहा है। अब तक सामने आए मरीजों में 30 से 48 वर्ष के युवाओं की संख्या 75 फीसदी है।
Trending Videos

सावधान, टैटू बन रहा है एचआईवी संक्रमण का बढ़ा कारण
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक असुरक्षित यौन संबंध युवाओं को एचआईवी की जकड़ में ले रहा है। एचआईवी संक्रमण का इससे भी बड़ा कारण टैटू है। अब तक सामने आए मामलों में 120 युवा संक्रमिक ऐसे हैं जिन्होंने अपने शरीर पर टैटू बनाया। इसके लिए उपयोग में लाई जा रही निडिल के जरिए एचआईवी संक्रमण उनके शरीर में प्रवेश कर गया है। अब ये युवा दवा के सहारे एड्स पर जीत पाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

एचआईवी संक्रमित 35 वृद्ध
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 60 से 75 वर्ष की आयु के 35 बुजुर्गों में एचआईवी संक्रमण पाया गया है। इनमें 32 पुरुष और तीन महिलाएं हैं। इन संक्रमितों की केस हिस्ट्री खंगाली गई तो सभी असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से संक्रमित हुए हैं। जिले में 14 बच्चे भी एचआईवी संक्रमित मिले हैं। इनकी उम्र चार से 12 साल है। इन बच्चों को अपने माता-पिता से एचआईवी मिला है। संवाद
यह हैं एचआईवी के लक्षण
चिकित्सकों के मुताबिक फेफड़ों में संक्रमण, लगातार खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ, वजन कम होना, पसीना आना, छाले, उल्टी-दस्त, सिरदर्द, निमोनिया आदि लक्षण दिखने पर एचआईवी की जांच आवश्यक है।

कोट
एचआईवी संक्रमित का पता लगाने के लिए विभाग लगातार जांच कर रहा है। लोगों को इससे बचने के लिए खुद भी सतर्कता दिखानी चाहिए। शरीर पर टैटू बनाना खतरनाक है। लक्षण दिखते ही लोगों को जांच के लिए आगे आना चाहिए। - डॉ. ललित भट्ट, प्रभारी, क्षय रोग विभाग, पिथौरागढ़
...............
जिले में 277 एड्स के मरीज

चंपावत। जिले भर में 277 एड्स के मरीज हैं। डीटीओ डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि लोहाघाट क्षेत्र में 2004 से 147 एड्स के मरीज हैं। इसमेंं 101 पुरुष और 46 महिलाएं एड्स बीमारी से पीड़ित हैं। वहीं चंपावत में 2008 से 130 एड्स के मरीज हैं। इसमें 91 पुरुष और 39 महिलाएं एड्स बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से सभी मरीजों को परामर्श, दवा और जांच की जाती है। कहा कि जागरूकता से एड्स से बचा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed