{"_id":"692c8804e77071832b01a058","slug":"itbp-jawan-hit-by-unknown-vehicle-dies-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135375-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: आईटीबीपी के जवान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: आईटीबीपी के जवान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। सातवीं वाहिनी आईटीबीपी मिर्थी में तैनात जवान को अज्ञान वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में जवान की मौत हो गई। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सातवीं वाहिनी मिर्थी, डीडीहाट में तैनात जवान कैलाश नाथ(33) निवासी रांथी, धारचूला निवासी जिला मुख्यालय के कुमौड़ में पत्नी किरन, सात साल की बेटी और 11 महीने के बेटे के साथ किराये के मकान में रहता था जो अवकाश पर घर लौटा था।
बीते शनिवार देर शाम वह किराये में रहने वाले अपने बड़े भाई महेंद्र से मिलने जाखनी स्थिति उसके आवास पर गया। देर रात 12 बजे के करीब वह अपने आवास पर लौट रहा था।
जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचा तभी अज्ञान वाहन ने उसे टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी चालक का पता लगा लिया जाएगा।
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सातवीं वाहिनी मिर्थी, डीडीहाट में तैनात जवान कैलाश नाथ(33) निवासी रांथी, धारचूला निवासी जिला मुख्यालय के कुमौड़ में पत्नी किरन, सात साल की बेटी और 11 महीने के बेटे के साथ किराये के मकान में रहता था जो अवकाश पर घर लौटा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते शनिवार देर शाम वह किराये में रहने वाले अपने बड़े भाई महेंद्र से मिलने जाखनी स्थिति उसके आवास पर गया। देर रात 12 बजे के करीब वह अपने आवास पर लौट रहा था।
जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचा तभी अज्ञान वाहन ने उसे टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी चालक का पता लगा लिया जाएगा।