{"_id":"692c81e23c7bbd127e073d11","slug":"team-deployed-to-monitor-bears-in-darma-chaundas-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135345-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: दारमा, चौंदास में भालुओं की निगरानी के लिए टीम तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: दारमा, चौंदास में भालुओं की निगरानी के लिए टीम तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धारचूला (पिथौरागढ़) । दारमा और चौंदास घाटी में भालुओं की निगरानी के लिए वन विभाग ने टीम लगा दी है। इसके साथ ही संदिग्ध स्थानों पर कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं।
शीतकाल शुरू होते ही उच्च हिमालयी क्षेत्र में भालुओं के दहशत की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। बता दें कि विगत दिनों जयकोट और पांगला में भालू ने तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। स्यांकुरी, गाला, जिप्ती में पालतू मवेशियों को भी घायल किया था। दारमा घाटी के सेला, गो, फिलम, बोन, दुग्तू, दांतू आदि गांवों में भालू घरों को तोड़कर नुकसान कर रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी बालम सिंह अल्मिया ने बताया कि भालुओं की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए अलग-अलग टीम का गठन कर दारमा और चौंदास में तैनात किया गया है।
प्रभावित गांवों में टीम दिन-रात गश्त कर लोगों को जागरूक कर रही है। उनका कहना है कि संभवत: भालुओं की संख्या बढ़ी है। शीतकाल में पर्याप्त आहार नहीं मिलने के कारण वह आबादी क्षेत्रों के पास पहुंच रहे हैं। उप प्रभागीय वनाधिकारी डीडीहाट राजकुमार ने भी पांगला, गस्कू और जयकोट पहुंच कर मुआयना कर टीम को आवश्यक निर्देश दिए।
Trending Videos
शीतकाल शुरू होते ही उच्च हिमालयी क्षेत्र में भालुओं के दहशत की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। बता दें कि विगत दिनों जयकोट और पांगला में भालू ने तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। स्यांकुरी, गाला, जिप्ती में पालतू मवेशियों को भी घायल किया था। दारमा घाटी के सेला, गो, फिलम, बोन, दुग्तू, दांतू आदि गांवों में भालू घरों को तोड़कर नुकसान कर रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी बालम सिंह अल्मिया ने बताया कि भालुओं की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए अलग-अलग टीम का गठन कर दारमा और चौंदास में तैनात किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभावित गांवों में टीम दिन-रात गश्त कर लोगों को जागरूक कर रही है। उनका कहना है कि संभवत: भालुओं की संख्या बढ़ी है। शीतकाल में पर्याप्त आहार नहीं मिलने के कारण वह आबादी क्षेत्रों के पास पहुंच रहे हैं। उप प्रभागीय वनाधिकारी डीडीहाट राजकुमार ने भी पांगला, गस्कू और जयकोट पहुंच कर मुआयना कर टीम को आवश्यक निर्देश दिए।