{"_id":"68c87990f20182dc36033150","slug":"21-closed-roads-in-rural-areas-are-becoming-a-problem-for-people-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-132539-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: ग्रामीण क्षेत्र की 21 बंद सड़कें बन रहीं लोगों के लिए मुसीबत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: ग्रामीण क्षेत्र की 21 बंद सड़कें बन रहीं लोगों के लिए मुसीबत
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पिथौरागढ़। सीमांत जिले के लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 21 ग्रामीण सड़कें लंबे समय से बंद हैं। सड़कों के बंद होने से गांवों में राशन, फल, सब्जी सहित अन्य दैनिक जरूरत का सामान नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीण बमुश्किल मलबा, बोल्डरों के बीच जान जोखिम में डालकर पैदल सफर कर स्थानीय बाजारों में पहुंच रहे हैं और पीठ पर ढोकर दैनिक जरूरत का सामान घर ला रहे हैं।
सीमांत जिले में बारिश के बाद मलबा और बोल्डर गिरने से 21 ग्रामीण सड़कें करीब एक से डेढ़ महीने पूर्व से बंद हैं। मानसूनकाल में बंद सड़कों को जल्द खोलने के दावे तो हुए लेकिन बारिश में ये धुल गए। इन सड़कों के बंद होने से संबंधित क्षेत्रों की 30 हजार से अधिक की आबादी परेशान है। सबसे अधिक दिक्कत बीमारों और गर्भवतियों को झेलनी पड़ रही है। सभी पैदल आवाजाही कर मुख्य सड़कों तक पहुंच रहे हैं, तब जाकर वाहनों से अस्पताल पहुंचकर उन्हें इलाज मिल रहा है। लंबे समय बाद भी सड़कों पर आवाजाही शुरू न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है तो सिस्टम की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। संवाद
--
ये सड़कें हैं बंद
मुनस्यारी-मिलम, पिथौरागढ़-थल, बगीचा-सिनियाखोला, पांगला-जयकोट-कुरीला, मिलम-बुई, तवाघाट-सोबला-उमचिया, एलागाड़-जुम्मा, नाचनी-भैंसकोट, बांसबगड़-कोटा, ड्योड़ा-बारमो, डीडीहाट-आदिचौरा, सानदेव-चौबाटी, देवीसूना-खेतारकन्याल, रई-मड़-रोढ़ी, खुमती-कटौजिया, मदकोट-बोना-तोमिक, बलतिर-अल्काथल, अंबेडकर गांव-तोमिक, थल-बलतिर, थल-पांखू और सुवालेख-झूड़ी।

Trending Videos
सीमांत जिले में बारिश के बाद मलबा और बोल्डर गिरने से 21 ग्रामीण सड़कें करीब एक से डेढ़ महीने पूर्व से बंद हैं। मानसूनकाल में बंद सड़कों को जल्द खोलने के दावे तो हुए लेकिन बारिश में ये धुल गए। इन सड़कों के बंद होने से संबंधित क्षेत्रों की 30 हजार से अधिक की आबादी परेशान है। सबसे अधिक दिक्कत बीमारों और गर्भवतियों को झेलनी पड़ रही है। सभी पैदल आवाजाही कर मुख्य सड़कों तक पहुंच रहे हैं, तब जाकर वाहनों से अस्पताल पहुंचकर उन्हें इलाज मिल रहा है। लंबे समय बाद भी सड़कों पर आवाजाही शुरू न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है तो सिस्टम की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
ये सड़कें हैं बंद
मुनस्यारी-मिलम, पिथौरागढ़-थल, बगीचा-सिनियाखोला, पांगला-जयकोट-कुरीला, मिलम-बुई, तवाघाट-सोबला-उमचिया, एलागाड़-जुम्मा, नाचनी-भैंसकोट, बांसबगड़-कोटा, ड्योड़ा-बारमो, डीडीहाट-आदिचौरा, सानदेव-चौबाटी, देवीसूना-खेतारकन्याल, रई-मड़-रोढ़ी, खुमती-कटौजिया, मदकोट-बोना-तोमिक, बलतिर-अल्काथल, अंबेडकर गांव-तोमिक, थल-बलतिर, थल-पांखू और सुवालेख-झूड़ी।