{"_id":"691a0ae67cae7b1345032303","slug":"232-bundles-of-beedis-illegally-transported-to-nepal-seized-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-134838-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: नेपाल में अवैध रूप से पहुंचाई गई बीड़ी के 232 बंडल पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: नेपाल में अवैध रूप से पहुंचाई गई बीड़ी के 232 बंडल पकड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झूलाघाट (पिथौरागढ़)। नेपाल के बैतड़ी में भारत से अवैध रूप से पहुंचाई गई बीड़ी के 232 बंडल पकड़े। जिला प्रहरी कार्यालय बैतड़ी के प्रहरी प्रवक्ता सूरज सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने दशरथ चंद नगरपालिका-6, घुमापिपल में एक बाइक सवार को रोका।
तलाशी लेने पर बाइक के पीछे रखी पेटी में भारतीय बीड़ी के 232 बंडल मिले। मौका पाकर आरोपी बाइक चालक फरार होने हो गया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर काली नदी का जल स्तर कम होने से तस्कर टायर ट्यूब के सहारे अवैध तरीके से सामान की तस्करी कर रहे हैं। बताया कि बीड़ी को जब्त कर महाकाली भंसार कार्यालय झूलाघाट को सौंप दिया है। संवाद
Trending Videos
तलाशी लेने पर बाइक के पीछे रखी पेटी में भारतीय बीड़ी के 232 बंडल मिले। मौका पाकर आरोपी बाइक चालक फरार होने हो गया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर काली नदी का जल स्तर कम होने से तस्कर टायर ट्यूब के सहारे अवैध तरीके से सामान की तस्करी कर रहे हैं। बताया कि बीड़ी को जब्त कर महाकाली भंसार कार्यालय झूलाघाट को सौंप दिया है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन