{"_id":"691a09f82e7dcc05e5047ffe","slug":"bike-falls-into-ditch-three-youths-injured-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-134837-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: खाई में गिरी बाइक, तीन युवक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: खाई में गिरी बाइक, तीन युवक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 16 Nov 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। उडियारी-बागेश्वर सड़क पर उडियारी बैंड के पास एक बाइक खाई में गिर गई। घटना में बाइक सवाल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार की रात करीब 11 बजे उडियारी बैंड के पास एक बाइक 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना में बाइक पर सवार दशौली निवासी धीरज कुमार (20), महेश कुमार (30) और चंदन (25) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बेड़ीनाग पहुंचाया।
धीरज और महेश का इलाज वहीं किया गया जबकि गंभीर रूप से घायल चंदन को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। कोतवाल नरेश कुमार गंगवार ने बताया कि तीनों युवक अपने घर लौट रहे थे। सीओ केएस रावत ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। संवाद
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार की रात करीब 11 बजे उडियारी बैंड के पास एक बाइक 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना में बाइक पर सवार दशौली निवासी धीरज कुमार (20), महेश कुमार (30) और चंदन (25) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बेड़ीनाग पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
धीरज और महेश का इलाज वहीं किया गया जबकि गंभीर रूप से घायल चंदन को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। कोतवाल नरेश कुमार गंगवार ने बताया कि तीनों युवक अपने घर लौट रहे थे। सीओ केएस रावत ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। संवाद