{"_id":"691a0b6faccfc9133a04fe2d","slug":"cultural-programs-galore-at-the-jauljibi-fair-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-134845-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: जौलजीबी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: जौलजीबी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
जौलजीबी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती वनराजी छात्राएं। संवाद
विज्ञापन
धारचूला(पिथौरागढ़)। जौलजीबी मेले के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। आश्रम पद्यति विद्यालय की वनराजी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं अन्य लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों ने मेले में चार चांद लगाए।
मेले में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मनोज सिंह रावत ने मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी... भजन के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कि लेखूं अपणा हिया का हाल कुमाऊंनी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। उन्होंने चांदी जैसा रंग है तेरा गजल प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद अमित गोस्वामी ने अपने पिता गोपाल बाबू गोस्वामी का प्रसिद्ध कैले बाजे मुरुली बैना, ऊंची-नीची डान्यू मां... गीत प्रस्तुत कर समा बांधा।
दिन में आश्रम पद्यति विद्यालय बलुवाकोट, छारछुम की वनराजि छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर संस्कृति के रंग बिखेरे। इन कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब सराहा। मेले में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। वहांंदिनेश वर्मा, पुष्कर दिगारी, ललित अवस्थी, दौलत पाल, दुर्गा दत्त सहित कई लोग मौजूद रहे। संचालन करन सिंह थापा, शंकर दत्त भट्ट और एआर दताल ने संयुक्त रूप से किया।
Trending Videos
मेले में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मनोज सिंह रावत ने मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी... भजन के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कि लेखूं अपणा हिया का हाल कुमाऊंनी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। उन्होंने चांदी जैसा रंग है तेरा गजल प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद अमित गोस्वामी ने अपने पिता गोपाल बाबू गोस्वामी का प्रसिद्ध कैले बाजे मुरुली बैना, ऊंची-नीची डान्यू मां... गीत प्रस्तुत कर समा बांधा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिन में आश्रम पद्यति विद्यालय बलुवाकोट, छारछुम की वनराजि छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर संस्कृति के रंग बिखेरे। इन कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब सराहा। मेले में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। वहांंदिनेश वर्मा, पुष्कर दिगारी, ललित अवस्थी, दौलत पाल, दुर्गा दत्त सहित कई लोग मौजूद रहे। संचालन करन सिंह थापा, शंकर दत्त भट्ट और एआर दताल ने संयुक्त रूप से किया।