{"_id":"68c59e6a26448127e60a8578","slug":"282-active-fake-sims-found-in-a-house-in-gangolihat-accused-arrested-pithoragarh-news-c-230-1-shld1024-132455-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: गंगोलीहाट में घर में मिले 282 एक्टिव फर्जी सिम, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: गंगोलीहाट में घर में मिले 282 एक्टिव फर्जी सिम, आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sat, 13 Sep 2025 10:10 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट में पुलिस को एक घर से 282 एक्टिव फर्जी सिम मिले। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फर्जी सिम के इस धंधे में कौन शामिल हैं, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
एसपी रेखा यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हाटलेख स्थित एक मकान में दबिश दी गई। इस दौरान मकान में रह रहे देवलथल निवासी राजेंद्र प्रसाद को 282 एक्टिव फर्जी सिम के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मुख्य बाजार में सिम बेचने का काम करता था। इसी की आड़ में वह एक व्यक्ति के नाम पर धोखे से कई सिम एक्टिवेट करता था।
एसपी ने बताया कि इन फर्जी सिम को वह बगैर आईडी के अन्य लोगों को ऊंचे दामों पर बेचता था। उसके पास से चार मोबाइल फोन और आठ लोगों के आधार कार्ड भी मिले। एसपी ने कहा कि फर्जी सिम के इस धंधे में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस इसकी बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
--
बेड़ीनाग में भी दो महीने पहले मिली थीं 748 फर्जी सिम
बेड़ीनाग। पुलिस ने दो महीने पूर्व जून में बेड़ीनाग में एक दुकान से 748 फर्जी सिम बरामद किए थे। संबंधित दुकानदार भी स्थानीय लोगों के नाम पर फर्जी तरीके से सिम एक्टिव कर इन्हें अन्य लोगों को बगैर दस्तावेज के ऊंचे दामों पर बेचता था। इसके अलावा दो की-पैड, दो स्मार्ट फोन, 12 आधार कार्ड और एक पैन कार्ड भी दुकान में मिले थे। संवाद

Trending Videos
एसपी रेखा यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हाटलेख स्थित एक मकान में दबिश दी गई। इस दौरान मकान में रह रहे देवलथल निवासी राजेंद्र प्रसाद को 282 एक्टिव फर्जी सिम के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मुख्य बाजार में सिम बेचने का काम करता था। इसी की आड़ में वह एक व्यक्ति के नाम पर धोखे से कई सिम एक्टिवेट करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने बताया कि इन फर्जी सिम को वह बगैर आईडी के अन्य लोगों को ऊंचे दामों पर बेचता था। उसके पास से चार मोबाइल फोन और आठ लोगों के आधार कार्ड भी मिले। एसपी ने कहा कि फर्जी सिम के इस धंधे में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस इसकी बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
बेड़ीनाग में भी दो महीने पहले मिली थीं 748 फर्जी सिम
बेड़ीनाग। पुलिस ने दो महीने पूर्व जून में बेड़ीनाग में एक दुकान से 748 फर्जी सिम बरामद किए थे। संबंधित दुकानदार भी स्थानीय लोगों के नाम पर फर्जी तरीके से सिम एक्टिव कर इन्हें अन्य लोगों को बगैर दस्तावेज के ऊंचे दामों पर बेचता था। इसके अलावा दो की-पैड, दो स्मार्ट फोन, 12 आधार कार्ड और एक पैन कार्ड भी दुकान में मिले थे। संवाद