{"_id":"693072833a4335a6230d5f49","slug":"9535-students-will-appear-for-the-board-examination-at-85-centres-pithoragarh-news-c-230-1-pth1004-135471-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: 85 केंद्रों पर 9535 विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: 85 केंद्रों पर 9535 विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:55 PM IST
विज्ञापन
पिथौरागढ़ कलक्ट्रेट सभागार में बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते डी
विज्ञापन
पिथौरागढ़। बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिले में 85 केंद्रों में 9535 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। तैयारियों को लेकर डीएम आशीष भटगांई ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा नकल विहीन और निष्पक्षता से संपन्न करानी होगी। बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 85 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इस शिक्षा सत्र कोई भी नया परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। हालांकि परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पय्यापौड़ी परीक्षा केंद्र को मल्ला लुमती में स्थानांतरित किया गया है।
बताया कि इस बार हाईस्कूल में 4877 परीक्षार्थी होंगे। 2465 बालक, 2359 बालिकाएं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा देंगे। इंटरमीडिएट में से 4661 परीक्षार्थियों में 2221 बालक, 2339 बालिकाएं शामिल हैं। बैठक में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पंत सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। संवाद
Trending Videos
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा नकल विहीन और निष्पक्षता से संपन्न करानी होगी। बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 85 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इस शिक्षा सत्र कोई भी नया परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। हालांकि परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पय्यापौड़ी परीक्षा केंद्र को मल्ला लुमती में स्थानांतरित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि इस बार हाईस्कूल में 4877 परीक्षार्थी होंगे। 2465 बालक, 2359 बालिकाएं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा देंगे। इंटरमीडिएट में से 4661 परीक्षार्थियों में 2221 बालक, 2339 बालिकाएं शामिल हैं। बैठक में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पंत सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। संवाद