Pithoragarh News: जौलजीबी में खाई में गिरा टिप्पर, छह लोग घायल
पिथौरागढ़ जिले के जौलजीबी में गोरी नदी पुल के पास टिप्पर खाई में गिरने से चालक सहित छह युवक घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
विस्तार
पिथौरागढ़ जिले के जौलजीबी में गोरी नदी पर बने पुल के पास से एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। घटना में टिप्पर चालक सहित वाहन में सवार छह युवक घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार की देर शाम जौलजीबी में गोरी नदी पर बने पुल के पास से टिप्पर (यूके 04 सीसी 1882) अनियंत्रित होकर 60 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना में टिप्पर में सवार हल्दूचौड़ (हल्द्वानी) निवासी विक्रम सिंह (40), मोटाहल्दू निवासी जसवीर सिंह (30), प्रकाश (28), जयपुर (बिसम) निवासी राहुल (35), बाजपुर निवासी अजय राणा (38), गौलापार निवासी दीपक (33) घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस से सीएचसी डीडीहाट भेजा। यहां विक्रम सिंह, प्रकाश और राहुल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक तीनों को गंभीर चोट आई हैं। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है।
वहीं तीन अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। सीओ केएस रावत ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया कि सभी क्षेत्र की एक सड़क पर चल रहे डामरीकरण कार्य में मजदूरी कर रहे थे। काम से लौटते समय टिप्पर खाई में गिरने से सभी घायल हो गए।
नदी में गिरता टिप्पर तो होती बड़ी घटना
जौलजीबी में गोरी नदी पर बने पुल के किनारे से टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। संयोग से टिप्पर नदी से सिर्फ तीन मीटर नीचे जाकर अटक गया। यदि टिप्पर नदी में गिरता को बड़ी घटना हो सकती थी।

कमेंट
कमेंट X