Pithoragarh News: बोर्ड परीक्षा नजदीक, 31 दिन में करना होगा 10 फीसदी कोर्स पूरा
पिथौरागढ़ जिले में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जनपद में इस बार 85 परीक्षा केंद्रों पर 9538 परीक्षार्थी 21 फरवरी से परीक्षा देंगे।
विस्तार
पिथौरागढ़ जिले में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। परीक्षा के लिए 85 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 9538 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी। शिक्षा विभाग के मुताबिक, अब तक 90 फीसदी कोर्स पूरा हो चुका है। विद्यार्थियों को 31 दिन में शेष 10 फीसदी कोर्स पूरा करना होगा।
बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू हो गई हैं जो 10 फरवरी तक चलेंगी। विद्यालयों में बोर्ड छात्र-छात्राओं का 90 फीसदी कोर्स पूरा कर लिया गया है। 21 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं की तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है। पीएम श्री समेत अन्य विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षाओं का आयोजन होगा। नकलविहीन परीक्षा के लिए कस्टोडियन एवं उड़नदस्ता टीम का गठन किया जा रहा है।
जिले में इस वर्ष कोई नया परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए पय्यापौड़ी परीक्षा केंद्र को स्थानांतरित कर मल्ला लुम्ती किया गया है। इस बार हाईस्कूल में कुल 4877 और इंटर में 4661 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। परीक्षा शुरू होने में 31 दिन का समय शेष है। इस समयावधि में शिक्षा विभाग के लिए कोर्स पूरा कर विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
प्रवक्ताओं की कमी पड़ सकती है भारी
जिले में 128 इंटर कॉलेज और 87 हाईस्कूल हैं। इन विद्यालयों में प्रवक्ताओं के स्वीकृत 1169 पदों के सापेक्ष 409 स्थायी और 507 अस्थायी प्रवक्ता तैनात हैं। वहीं 1632 पदों के सापेक्ष 1142 स्थायी, 161 अस्थायी सहायक अध्यापकों की तैनाती है। अस्थायी तैनाती के बाद 253 प्रवक्ता और 329 सहायक अध्यापकों के पद अब भी रिक्त हैं। विद्यार्थियों को पूरे साल शिक्षकों की कमी से जूझते हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी पड़ी। अब परीक्षा नजदीक आते ही विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावकों की चिंता बढ़ने लगी है।
बोर्ड परीक्षा से पूर्व विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं की जा रही हैं। इससे बोर्ड परीक्षार्थियों का मनोबल ऊंचा होगा और तैयारी बेहतर होगी। परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। - हरक राम कोहली, मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़

कमेंट
कमेंट X