{"_id":"691cb607b0bb006f500bbfad","slug":"bhur-bhuru-ujyaau-haigo-dana-kana-me-sur-sur-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-134918-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: भुर भुरू उज्याऊ हैगो, डाणा काना में सुर-सुर...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: भुर भुरू उज्याऊ हैगो, डाणा काना में सुर-सुर...
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
जौलजीबी मेले में लोकगीतों पर झूमतीं रं समुदाय की महिला। स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
धारचूला (पिथौरागढ़) । ऐतिहासिक जौलजीबी मेले के चौथे दिन विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोक कलाकारों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।
मंगलवार को दोपहर में स्कूली बच्चों की भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जैव विविधता पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में राइंका जौलजीबी की तनुश्री, बगड़ीहाट की गुंजन अवस्थी और मल्लिकार्जुन स्कूल कालिका के प्रिंस ने क्रमश: पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट की आस्था पालीवाल पहले, राइंका बगड़ीहाट की अंजलि दूसरे, मल्लिकार्जुन स्कूल के अंजल मर्तोलिया तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि सिविल जज धारचूला नवीन राणा ने प्रतिभागी बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
जीआईसी धारचूला, मल्लिकार्जुन स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, विवेकानंद इंटर कॉलेज के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। स्टार नाइट में रं कल्याण संस्था की टीम ने पारंपरिक वेशभूषा में रं गीतों में शानदार प्रस्तुति से+ समा बांध दिया। इस दौरान कलाकारों ने भुर-भुरु उज्याऊ हैगो, डाण काना में सुर-सुर, कैले बजै मुरुली, काली गंगा को कालो पाणी, चैता की चैत्वाल आदि गीतों से+ दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। दिव्यांग कलाकार सुंदर बाफिला, नवीन भट्ट ने भी पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति दी। नृत्यांगना ईशा मर्तोलिया ने भी नृत्य पेश किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री अशोक सिंह नबियाल, विशिष्ट अतिथि मेला अधिकारी जितेंद्र वर्मा, महेंद्र सिंह बुदियाल, कृष्णा गर्ब्याल, महेंद्र ह्यांकी, खुशाल गर्खाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मंगलवार को दोपहर में स्कूली बच्चों की भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जैव विविधता पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में राइंका जौलजीबी की तनुश्री, बगड़ीहाट की गुंजन अवस्थी और मल्लिकार्जुन स्कूल कालिका के प्रिंस ने क्रमश: पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट की आस्था पालीवाल पहले, राइंका बगड़ीहाट की अंजलि दूसरे, मल्लिकार्जुन स्कूल के अंजल मर्तोलिया तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि सिविल जज धारचूला नवीन राणा ने प्रतिभागी बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीआईसी धारचूला, मल्लिकार्जुन स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, विवेकानंद इंटर कॉलेज के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। स्टार नाइट में रं कल्याण संस्था की टीम ने पारंपरिक वेशभूषा में रं गीतों में शानदार प्रस्तुति से+ समा बांध दिया। इस दौरान कलाकारों ने भुर-भुरु उज्याऊ हैगो, डाण काना में सुर-सुर, कैले बजै मुरुली, काली गंगा को कालो पाणी, चैता की चैत्वाल आदि गीतों से+ दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। दिव्यांग कलाकार सुंदर बाफिला, नवीन भट्ट ने भी पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति दी। नृत्यांगना ईशा मर्तोलिया ने भी नृत्य पेश किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री अशोक सिंह नबियाल, विशिष्ट अतिथि मेला अधिकारी जितेंद्र वर्मा, महेंद्र सिंह बुदियाल, कृष्णा गर्ब्याल, महेंद्र ह्यांकी, खुशाल गर्खाल आदि मौजूद रहे।