{"_id":"691cb50f51bbfc33ba0ba85b","slug":"new-examination-centres-proposed-in-khatoli-and-dandakkanai-pithoragarh-news-c-229-1-cpt1001-131998-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: खटोली और डांडाककनाई में नए परीक्षा केंद्र प्रस्तावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: खटोली और डांडाककनाई में नए परीक्षा केंद्र प्रस्तावित
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष 2026 की तैयारियों और परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए जिला कार्यालय सभागार में बैठक हुई। इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में खटोली और डांडाककनाई दो नए परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं।
सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए कुल 44 परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें कक्षा 10 में 2079 और कक्षा 12 के 2477 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस प्रकार दोनों वर्गों को मिलाकर कुल 5,356 छात्र-छात्राएं परिषदीय परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। डीएम मनीष कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता और अन्य सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम कृष्ण नाथ गोस्वामी सहित अन्य मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए कुल 44 परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें कक्षा 10 में 2079 और कक्षा 12 के 2477 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस प्रकार दोनों वर्गों को मिलाकर कुल 5,356 छात्र-छात्राएं परिषदीय परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। डीएम मनीष कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता और अन्य सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम कृष्ण नाथ गोस्वामी सहित अन्य मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन