{"_id":"6939ac924df52f51a100a232","slug":"burst-firecrackers-to-ward-off-the-threat-of-bears-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135724-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: भालुओं की धमक से निजात दिलाने के लिए पटाखे फोड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: भालुओं की धमक से निजात दिलाने के लिए पटाखे फोड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 10 Dec 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन
नाचनी के धामी फल्यांटी गांव में रात को गश्त करती वन विभाग की टीम और ग्रामीण। स्रोत: ग्रामीण
विज्ञापन
नाचनी (पिथौरागढ़) । क्षेत्र में भालुओं की धमक से दहशत में आए ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ गई है। वन विभाग की टीम के साथ क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने रात को संयुक्त रूप से गश्त की।
सोमवार रात धामी और फल्यांटी गांव में मादा भालुू मय बच्चों के पहुंच गई। धामी गांव में मोहन सिंह के आंगन में भालुओं ने पतीले में पशुओं के लिए रखे दाले की दावत उड़ाई। नारायण सिंह के घर में सीढ़ी चढ़कर भालू दूसरी मंजिल तक पहुंच गया। भालुओं की धमक से ग्रामीण भयभीत हो गए हैं। भालुओं की घर तक धमक की सूचना के बाद वन क्षेत्राधिकारी लवराज सिंह पांगती ने विभाग की एक टीम को गांव में गश्त के लिए भेजा।
टीम ने ग्रामीणों के साथ रात में गश्त करते हुए भालुओं को भगाने के लिए पटाखे फोड़े। गश्त के दौरान भालू के ताजा पंजों के निशान भी देखे गए जिसकी पुष्टि वन विभाग के कर्मचारियों ने भी की। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से भालू की सक्रियता के चलते महिलाएं खेतों में भी नहीं जा पा रही हैं। शाम के समय घरों से बाहर निकलने भी किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। टीम में वन दरोगा त्रिलोक सिंह राणा, जसवंत देउपा, पूरन, प्रधान दिग्विजय विश्वकर्मा समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
बाक्स
ट्रैप कैमरे लगाने का सुझाव
जिला पंचायत सदस्य दीपू चुफाल ने वन विभाग को क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाने और भालू की निगरानी तेज किए जाने का सुझाव दिया। ग्रामीणों ने गश्त करने पर वन विभाग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि रात को गश्त करने से उनमें सुरक्षा की भावना आ रही है।
बाक्स
भाटकोट क्षेत्र में तेंदुए की धमक
नगर के भाटकोट वार्ड में लोग तेंदुए की धमक से दहशत में हैं। यहां मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ अक्सर रात को धमक रही है। पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती ने बताया कि न्यू भाटकोट, मखोलिया गांव और रई के ऊपरी क्षेत्र में रात को अक्सर तेंदुआ और उसके बच्चे दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी है। विभाग ने एक हूटर भी लगाया है। संवाद
Trending Videos
सोमवार रात धामी और फल्यांटी गांव में मादा भालुू मय बच्चों के पहुंच गई। धामी गांव में मोहन सिंह के आंगन में भालुओं ने पतीले में पशुओं के लिए रखे दाले की दावत उड़ाई। नारायण सिंह के घर में सीढ़ी चढ़कर भालू दूसरी मंजिल तक पहुंच गया। भालुओं की धमक से ग्रामीण भयभीत हो गए हैं। भालुओं की घर तक धमक की सूचना के बाद वन क्षेत्राधिकारी लवराज सिंह पांगती ने विभाग की एक टीम को गांव में गश्त के लिए भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने ग्रामीणों के साथ रात में गश्त करते हुए भालुओं को भगाने के लिए पटाखे फोड़े। गश्त के दौरान भालू के ताजा पंजों के निशान भी देखे गए जिसकी पुष्टि वन विभाग के कर्मचारियों ने भी की। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से भालू की सक्रियता के चलते महिलाएं खेतों में भी नहीं जा पा रही हैं। शाम के समय घरों से बाहर निकलने भी किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। टीम में वन दरोगा त्रिलोक सिंह राणा, जसवंत देउपा, पूरन, प्रधान दिग्विजय विश्वकर्मा समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
बाक्स
ट्रैप कैमरे लगाने का सुझाव
जिला पंचायत सदस्य दीपू चुफाल ने वन विभाग को क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाने और भालू की निगरानी तेज किए जाने का सुझाव दिया। ग्रामीणों ने गश्त करने पर वन विभाग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि रात को गश्त करने से उनमें सुरक्षा की भावना आ रही है।
बाक्स
भाटकोट क्षेत्र में तेंदुए की धमक
नगर के भाटकोट वार्ड में लोग तेंदुए की धमक से दहशत में हैं। यहां मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ अक्सर रात को धमक रही है। पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती ने बताया कि न्यू भाटकोट, मखोलिया गांव और रई के ऊपरी क्षेत्र में रात को अक्सर तेंदुआ और उसके बच्चे दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी है। विभाग ने एक हूटर भी लगाया है। संवाद

कमेंट
कमेंट X