{"_id":"6947000303a5a090e90f7bd6","slug":"children-withdraw-from-taking-admission-in-rajiv-navodaya-147-seats-vacant-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-136119-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: राजीव नवोदय में प्रवेश लेने से बच्चों ने पीछे खींचे हाथ, 147 सीटें खाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: राजीव नवोदय में प्रवेश लेने से बच्चों ने पीछे खींचे हाथ, 147 सीटें खाली
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट में संचालित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने से विद्यार्थियों ने हाथ पीछे खींचे हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्यालय में इस शिक्षा सत्र कक्षा 7, 8, 9 और 11वीं में 147 सीट रिक्त रह गईं। अब इन सीट को भरने के लिए विद्यालय प्रबंधन लेटरल एंट्री के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश देगा। प्रबंधन को उम्मीद है कि रिक्त सीटें भरेंगी। हालांकि रिक्त सीटों पर प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
नवोदय विद्यालय में प्रत्येक कक्षा में 60 सीट निर्धारित है। इसमें 30 सीट बालिका और 30 सीट बालक के लिए आरक्षित है। इस शिक्षा सत्र कक्षा 7 से 11वीं तक 240 सीट के सापेक्ष केवल 93 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया और 147 सीट रिक्त रह गईं। डेढ़ गुना सीट रिक्त रहने से विद्यालय प्रबंधन की चिंता बढ़ी तो पहली बार लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है।
इससे पूर्व रिक्त सीटों में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाता था। केवल कक्षा छह में ही विद्यार्थी प्रवेश ले सकते थे। विद्यालय प्रबंधन को उम्मीद है कि लेटरल एंट्री के माध्यम से विद्यार्थी रिक्त सीट के सापेक्ष प्रवेश लेने के लिए आगे आएंगे। हालांकि लेटरल एंट्री से प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा पास करनी होगी।
--
कक्षा छह में भी आधी सीट रह गईं रिक्त
पूर्व में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में ही प्रवेश देने की व्यवस्था लागू थी। इस शिक्षा सत्र की शुरुआत में प्रवेश परीक्षा हुई लेकिन कक्षा छह में प्रवेश लेने के लिए भी विद्यार्थी नहीं मिले। ऐसे में इस कक्षा में निर्धारित 60 सीटों के सापेक्ष 30 ही विद्यार्थियों को प्रवेश लिया और 30 सीट रिक्त रह गईं।
--
15 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा
नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों को कक्षा 7,8,9,11 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी। प्रवेश परीक्षा की तिथि 15 मार्च को निर्धारित की गई है। विद्यालय प्रबंधन के मुताबिक, 13 दिसंबर से परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।
--
कक्षा 8 से 11वीं तक के रिक्त पदों विवरण-
कक्षा निर्धारित सीट प्रवेश रिक्त सीट
7 60 36 24
8 60 12 48
9 60 30 30
11 60 15 45
कोट
विद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इससे विद्यार्थियों को लेटरल एंट्री से नए सत्र में रिक्त सीटों में प्रवेश दिया जाएगा। नए शिक्षा सत्र में सभी रिक्त सीटों में प्रवेश की उम्मीद है। - त्रिभुवन वर्मा, प्रभारी प्रधानाचार्य, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, गंगोलीहाट
Trending Videos
नवोदय विद्यालय में प्रत्येक कक्षा में 60 सीट निर्धारित है। इसमें 30 सीट बालिका और 30 सीट बालक के लिए आरक्षित है। इस शिक्षा सत्र कक्षा 7 से 11वीं तक 240 सीट के सापेक्ष केवल 93 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया और 147 सीट रिक्त रह गईं। डेढ़ गुना सीट रिक्त रहने से विद्यालय प्रबंधन की चिंता बढ़ी तो पहली बार लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पूर्व रिक्त सीटों में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाता था। केवल कक्षा छह में ही विद्यार्थी प्रवेश ले सकते थे। विद्यालय प्रबंधन को उम्मीद है कि लेटरल एंट्री के माध्यम से विद्यार्थी रिक्त सीट के सापेक्ष प्रवेश लेने के लिए आगे आएंगे। हालांकि लेटरल एंट्री से प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा पास करनी होगी।
कक्षा छह में भी आधी सीट रह गईं रिक्त
पूर्व में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में ही प्रवेश देने की व्यवस्था लागू थी। इस शिक्षा सत्र की शुरुआत में प्रवेश परीक्षा हुई लेकिन कक्षा छह में प्रवेश लेने के लिए भी विद्यार्थी नहीं मिले। ऐसे में इस कक्षा में निर्धारित 60 सीटों के सापेक्ष 30 ही विद्यार्थियों को प्रवेश लिया और 30 सीट रिक्त रह गईं।
15 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा
नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों को कक्षा 7,8,9,11 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी। प्रवेश परीक्षा की तिथि 15 मार्च को निर्धारित की गई है। विद्यालय प्रबंधन के मुताबिक, 13 दिसंबर से परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।
कक्षा 8 से 11वीं तक के रिक्त पदों विवरण-
कक्षा निर्धारित सीट प्रवेश रिक्त सीट
7 60 36 24
8 60 12 48
9 60 30 30
11 60 15 45
कोट
विद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इससे विद्यार्थियों को लेटरल एंट्री से नए सत्र में रिक्त सीटों में प्रवेश दिया जाएगा। नए शिक्षा सत्र में सभी रिक्त सीटों में प्रवेश की उम्मीद है। - त्रिभुवन वर्मा, प्रभारी प्रधानाचार्य, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, गंगोलीहाट

कमेंट
कमेंट X