{"_id":"690bb1b30759b4204808ca39","slug":"crowds-of-devotees-gathered-at-baurani-kautik-spectators-danced-to-folk-songs-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-134423-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: बौराणी कौतिक में उमड़ी आस्था की भीड़, लोकगीतों पर झूमे दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: बौराणी कौतिक में उमड़ी आस्था की भीड़, लोकगीतों पर झूमे दर्शक
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। विकासखंड के राम मंदिर क्षेत्र के प्रसिद्ध बौराणी कौतिक और सांस्कृतिक महोत्सव में आस्था की भीड़ रही। लोगों ने मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। वहीं महोत्सव में लोक कलाकारों ने अपने गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
बौराणी मेले में सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश राम लोहिया ने किया। लोक गायक कल्याण बोरा, सूरज प्रकाश, अमित बाबू गोस्वामी और धीरज पांडे ने विभिन्न कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इन गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। बुधवार को दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ पूर्व विधायक मीना गंगोला ने किया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों और अन्य कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर महोत्सव में चार चांद लगाए। वहां दीवान सिंह बोरा, गोकुल सिंह बोरा, महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बोरा, ममता बोरा, चंदन सिंह बोरा, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे। प्रसिद्ध धार्मिक मेले का मुख्य आकर्षण 26 फुट लंबी चीड़ के छिलकों की मशाल देर रात मंदिर लाई जाएगी। संवाद
Trending Videos
बौराणी मेले में सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश राम लोहिया ने किया। लोक गायक कल्याण बोरा, सूरज प्रकाश, अमित बाबू गोस्वामी और धीरज पांडे ने विभिन्न कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इन गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। बुधवार को दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ पूर्व विधायक मीना गंगोला ने किया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों और अन्य कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर महोत्सव में चार चांद लगाए। वहां दीवान सिंह बोरा, गोकुल सिंह बोरा, महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बोरा, ममता बोरा, चंदन सिंह बोरा, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे। प्रसिद्ध धार्मिक मेले का मुख्य आकर्षण 26 फुट लंबी चीड़ के छिलकों की मशाल देर रात मंदिर लाई जाएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन