{"_id":"690c6a332282e4c01a01c0db","slug":"video-a-candle-march-was-organised-to-get-justice-for-pradeep-and-basanti-in-munsiyari-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: प्रदीप और बसंती को इंसाफ दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: प्रदीप और बसंती को इंसाफ दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र के पातों निवासी प्रदीप सिंह दरियाल और बोरागांव की बसंती देवी की हत्या की आशंका जताते हुए लोगों ने विकासखंड मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला। लोगों ने आरोप लगाया कि दोनों की हत्या हुई है। पुलिस को इन मामलों में गंभीरता से जांच करनी चाहिए। लोगों ने दोनों मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा। मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर चले बुधवार को शास्त्री चौक से नगर में क्षेत्रवासियों ने कैंडल मार्च निकाला गया। समिति के संयोजक और पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह मर्तोलिया ने कहा कि छह अक्तूबर से लापता प्रदीप दरियाल का पिछले दिनों शव मिला। अब तक पुलिस ने उसकी मौत के कारणों को लेकर कोई पुख्ता आधार नहीं दिया है। इसी तरह बसंती देवी की मौत के मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। लोगों ने कहा कि पुलिस जिस ढंग से जांच कर रही है उससे स्पष्ट है कि मामलों का खुलासा करना उसके वश में नहीं है। लोगों ने दोनों मामलों में हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि नौ नवंबर तक जनता दोनों के हत्यारों का सलाखों के पीछे देखना चाहती है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।