{"_id":"690b8afeedd43e53f0065053","slug":"bushes-growing-along-the-nh-became-a-problem-cars-collided-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-134435-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: एनएच किनारे उगी झाड़ियां बनीं मुसीबत, कारों की हुई भिड़त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: एनएच किनारे उगी झाड़ियां बनीं मुसीबत, कारों की हुई भिड़त
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
राईआगर-गंगोलीहाट एनएच पर इस तरह उगी हैं झाड़ियां। संवाद
विज्ञापन
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। बरसात बीते काफी समय हो गया लेकिन संबंधित विभाग सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों को काटने की जहमत नहीं उठाई जा रही है। इसका खामियाजा स्थानीय जनता और पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे 309-ए राईआगर-गंगोलीहाट मोटर मार्ग पर दोनों किनारे उगी झाड़ियों के कारण नौतस घाटी के पास सड़क ठीक से नजर न आने के कारण पर्यटकों और स्थानीय लोगों की कार भिड़ गईं। घटना से पर्यटकों में चीख पुकार मच गई। शुक्र है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
राईआगर और गंगोलीहाट के बीच सड़क के दोनों और उगी झाड़ियों के कारण अधिकांश जगह सड़क ठीक से नजर नहीं आती। इसके चलते कुछ समय पूर्व दो बाइक सवार टक्कर में घायल हो गए थे। पूर्व दायित्वधारी खजान गुड्डू और पूर्व ब्लाॅक प्रमुख रेखा भंडारी का कहना है कि राईआगर-गंगोलीहाट सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन सरकार के प्रतिनिधि और अधिकारी जाते हैं लेकिन किसी को समस्या दिखाई नहीं देती। प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ों लोग हाट कालिका मंदिर और पाताल भुवनेश्वर दर्शन के लिए आते-जाते हैं। उन्होंने शीघ्र मार्ग पर झाड़ियों का कटान किए जाने की मांग की है।
कोट
सड़क के किनारे उगी झाड़ियों को दो दिन के भीतर कटवा लिया जाएगा। गड्ढों को ठीक करने के लिए शीघ्र हाॅटमिक्स शुरू किया जा रहा है। - विपिन जोशी, जेई, एनएच
Trending Videos
राईआगर और गंगोलीहाट के बीच सड़क के दोनों और उगी झाड़ियों के कारण अधिकांश जगह सड़क ठीक से नजर नहीं आती। इसके चलते कुछ समय पूर्व दो बाइक सवार टक्कर में घायल हो गए थे। पूर्व दायित्वधारी खजान गुड्डू और पूर्व ब्लाॅक प्रमुख रेखा भंडारी का कहना है कि राईआगर-गंगोलीहाट सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन सरकार के प्रतिनिधि और अधिकारी जाते हैं लेकिन किसी को समस्या दिखाई नहीं देती। प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ों लोग हाट कालिका मंदिर और पाताल भुवनेश्वर दर्शन के लिए आते-जाते हैं। उन्होंने शीघ्र मार्ग पर झाड़ियों का कटान किए जाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
सड़क के किनारे उगी झाड़ियों को दो दिन के भीतर कटवा लिया जाएगा। गड्ढों को ठीक करने के लिए शीघ्र हाॅटमिक्स शुरू किया जा रहा है। - विपिन जोशी, जेई, एनएच