{"_id":"690b83d1628c601eda00450e","slug":"devotees-throng-temples-on-kartik-purnima-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-134440-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: कार्तिक पूर्णिमा पर मंदिरों में उमड़े भक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: कार्तिक पूर्णिमा पर मंदिरों में उमड़े भक्त
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:35 PM IST
विज्ञापन
थल क्षेत्र के बासुकी नाग मंदिर परिसर में रात्रि मेले के लिए लगी दुकानें। संवाद
विज्ञापन
पिथौरागढ़/थल। कार्तिक पूर्णिमा पर जिले के मंदिरों में आस्था की भीड़ रही। लोगों ने विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। कार्तिक पूर्णिमा पर लोहाथल के नागिला गांव में बासुकी नाग मंदिर में मेला लगा।
कार्तिक पूर्णिमा पर जिला मुख्यालय के उल्का देवी, कामाख्या देवी सहित अन्य मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। गंगोलीहाट, बेड़ीनाग, मुनस्यारी, कनालीछीना सहित अन्य हिस्सों में भी पूरे दिन मंदिर श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहे। पुंगराऊं घाटी के लोहाथल में नागिला गांव के प्राचीन बासुकी नाग मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा को आयोजित मेले में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी।
यहां थल, बेड़ीनाग, चौसाला, प्रेमनगर, बौंगाड़, संगोड़, पांखू सहित विभिन्न क्षेत्रों से लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन दर्शन करने आते हैं। कार्तिक पूर्णिमा की रात लगने वाले मेले के चलते मंदिर परिसर में दर्जनों दुकानें सजी रहीं। थल के बालेश्वर मंदिर में भी सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। लोगों ने गर्भ गृह में स्थापित शिवलिंग के दर्शन कर पूजा और शांति पाठ किया।
Trending Videos
कार्तिक पूर्णिमा पर जिला मुख्यालय के उल्का देवी, कामाख्या देवी सहित अन्य मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। गंगोलीहाट, बेड़ीनाग, मुनस्यारी, कनालीछीना सहित अन्य हिस्सों में भी पूरे दिन मंदिर श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहे। पुंगराऊं घाटी के लोहाथल में नागिला गांव के प्राचीन बासुकी नाग मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा को आयोजित मेले में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां थल, बेड़ीनाग, चौसाला, प्रेमनगर, बौंगाड़, संगोड़, पांखू सहित विभिन्न क्षेत्रों से लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन दर्शन करने आते हैं। कार्तिक पूर्णिमा की रात लगने वाले मेले के चलते मंदिर परिसर में दर्जनों दुकानें सजी रहीं। थल के बालेश्वर मंदिर में भी सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। लोगों ने गर्भ गृह में स्थापित शिवलिंग के दर्शन कर पूजा और शांति पाठ किया।