सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pithoragarh News ›   If we don't work, the money meant for roads will have to be diverted: Ajay Tamta

यदि काम नहीं करेंगे तो सड़कों के लिए मिला धन अन्यत्र भेजना पड़ेगा : अजय टम्टा

संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़ Updated Thu, 27 Nov 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
If we don't work, the money meant for roads will have to be diverted: Ajay Tamta
पिथौरागढ़ में दिशा कीबैठक लेते केद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा। संवाद
विज्ञापन
पिथौरागढ़। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद अजय टम्टा ने अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई। कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सड़कों की समीक्षा करते हुए उन्होंने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को कहा कि एसई साहब, यदि काम नहीं करेंगे तो सड़कों के विकास के लिए मिला धन अन्यत्र भेजना पड़ेगा। मंत्री के टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर हुए काम की जानकारी के संबंध में लोनिवि के अधीक्षण अभियंता जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में मंत्री टम्टा ने कहा कि सड़कों की लंबाई की जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी न होना गंभीर है।
Trending Videos

बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में हुई दिशा की बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को गुणवत्ता और समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने, कार्ड बनाने की प्रक्रिया को अभियान शैली में चलाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को कहा कि जहां-जहां विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त हैं, उनका आगणन तैयार कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार करें। लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम सहित निर्माण से जुड़े विभागों को सख्त निर्देश दिए गए कि सभी कार्यों में मानकों का पालन और समयसीमा का ध्यान रखें। उन्होंने जमीनी जरूरतों के अनुसार नए प्रस्ताव तैयार करने और सड़कों की नियमित मरम्मत कराने के निर्देश दिए। लंबित मुआवजा भुगतान को प्राथमिकता से निपटाने को कहा। उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में मेयर कल्पना देवलाल ने नगर क्षेत्र में पेयजल के लिए स्टैंड पोस्ट लगाने और सड़कों को गड्ढामुक्त कराने की मांग की। केंद्रीय राज्यमंत्री ने अधिकारियों को इन मांगों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने को कहा। केंद्रीय राज्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के शेष कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक गंगोलीहाट फकीर राम टम्टा, जिलाधिकारी आशीष भटगांई,सीडीओ डॉ. दीपक सैनी, डीएफओ आशुतोष सिंह, एडीएम योगेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

..............
आदि कैलाश, टनकपुर-जौलजीबी सड़क का निर्माण होना है जल्द : अजट टम्टा

-पिथौरागढ़-घाट रोड को भी जौलजीबी-टनकपुर रोड से जोड़ने की योजना, थल-सातसिलिंग रोड के लिए 60 करोड़ रुपया सीआरएफ से मिला



संवाद न्यूज एजेंसी

पिथौरागढ़। केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने पत्रकारों से वार्ता कर कहा कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को जल्द पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, आदि कैलाश सड़क, नेपाल सीमा पर छारछुम के मसले और टनकपुर-जौलजीबी जैसी महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को जल्द पूरा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि टनकपुर-जौलजीबी रोड से सेल-सल्ला होते हुए पिथौरागढ़-घाट रोड को भी जोड़ने की योजना है, जिससे टनकपुर आवाजाही में भी समय की बचत होगी। बताया कि यह रोड, चूका क्षेत्र तक करीब 55 किमी कट चुकी है। इसमें गृह मंत्रालय के माध्यम से जो पैसा मिलना था उसकी यूसी (उपयोगिता प्रमाणपत्र) संबंधित विभाग ने पिछले 15 दिन पहले भेजी है। यूसी निकलते ही इसमें शेष पैसा आ जाएगा और बाकी की रोड कटने लगेगी। इस सड़क से हम तीन-चार रोड कनेक्ट कर सकते हैं, जिसमें पिथौरागढ़-झूलाघाट रोड, गुरना मंदिर से आगे सेल-सल्ला होते हुए जाने वाली सड़कें आदि शामिल हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत पिथौरागढ़ जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में 259 सड़कों को लिया जा रहा है, जिसके लिए बजट केंद्र सरकार देगी। इसके लिए डीपीआर जैसे-जैसे बनती जाएंगी और उनका निर्माण शुरू होगा। नारायणनगर-जयकोट-पांगला सड़क खोलने के लिए अधिकारियों को दोनों तरफ से मशीनें लगाने को कहा गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सातसिलिंग-थल स्टेट हाईवे के लिए 60 करोड़ रुपया हमने सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरएफ) से लिया है। दिशा की बैठक में उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि सड़कों के विकास के महत्वपूर्ण कामों को समय और गुणवत्ता के साथ पूरा करें। चाहे इसमें टेंडर हो या अन्य प्रक्रिया, इसे जल्द निपटाएं। संवाद

----इनसेट----
सर्वे के लिए मार्च 2026 तक आएगी मेडिकल काउंसिल की टीम

पिथौरागढ़। केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ के निर्माण का काम तेज गति से हो रहा है। कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया है कि 65 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार की मेडिकल काउंसिल के नियमों के अनुसार जो काम प्राथमिकता में हैं, उन्हें पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि भारत सरकार की मेडिकल काउंसिल की टीम जब सर्वे कर सर्टिफाइड करेगी तभी हम मेडिकल काॅलेज के रूप में इसे संचालित कर पाएंगे। उन्होंने मार्च 2026 तक मेडिकल काउंसिल की टीम को सर्वे के लिए आमंत्रित करने को कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed