{"_id":"692b2e3b862f1b7908027e70","slug":"it-is-important-to-use-the-mobile-phone-correctly-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135323-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: मोबाइल का सही उपयोग करना जरूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: मोबाइल का सही उपयोग करना जरूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sat, 29 Nov 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
पिथौरागढ़ के देवसिंह राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में मौजूद सीओ गोविंद बल्लभ ज
विज्ञापन
पिथौरागढ़। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से देवसिंह राजकीय इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला हुई। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने विद्यार्थियों को कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने इंटरनेट और मोबाइल के उपयोग बताते हुए विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कहा कि मोबाइल और इंटरनेट बहुउपयोगी है लेकिन इसका सदुपयोग जरूरी है। गलत उपयोग से लोग साइबर अपराध और ठगी का शिकार हो रहे हैं। इससे बचने के लिए जागरूकता जरूरी है।
सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने विद्यार्थियों से संवाद कर इन्हें कानूनों और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कहा कि आज के दौर में मोबाइल फोन और इंटरनेट हर किसी के लिए जरूरी है। कई लोग इनका दुरुपयोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अच्छी और बुरी दोनों सामग्री उपलब्ध है। लोगों खासकर विद्यार्थियों को अपनी जरूरत की सामग्री का ही उपयोग करना चाहिए। अनुपयोगी सामग्री से उपयोग से लोग साइबर अपराध का भी शिकार हो रहे हैं। विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए सिर्फ शिक्षण कार्य और सुरक्षा के लिए ही मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग करना आवश्यक है।
उन्होंने साइबर ठगी से बचने के लिए अपने खाते सहित अन्य निजी जानकारी किसी से भी साझा न करने की अपील की। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने विद्यार्थियों को यातायात के नियम बताए। कहा कि आज के दौर में नाबालिग बगैर लाइसेंस के वाहनों का संचालन कर रहे हैं। यदि सड़क पर कोई अप्रिय घटना हुई तो ऐसे नाबालिग न्यायालय में भी अपनी बेगुनाही का ठोस प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सकते। कहा कि नशा अपराध का कारण बनता है। ऐसे में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संकल्प लेते हुए देश, प्रदेश और परिवार की तरक्की में भागीदार बनना चाहिए। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य बहादुर सिंह बिष्ट सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- --
.................
अंजान लिंक को खोलने से बचें, हो जाएगा खाता खाली : सीओ राणा
मल्लिकार्जुन स्कूल के बच्चों ने साइबर क्राइम, यातायात, नशे से संबंधित चीजों के बारे में जाना
पुलिस की पाठशाला
संवाद न्यूज एजेंसी
चंपावत। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मल्लिकार्जुन स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीओ शिवराज सिंह राणा ने बच्चों को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, यातायात नियमों के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया वर्तमान में साइबर अपराधी नई-नई तकनीक से अपराध कर रहे हैं। इनसे बचने का सबसे अहम तरीका जागरूकता है। साथ ही अंजान लिंक को खोलने से बचने की अपील की। कहा कि जागरूक नहीं होने पर आपका खाता खाली हो सकता है।
शनिवार को मल्लिकार्जुन स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशाला का शुभारंभ सीओ शिवराज सिंह राणा ने किया। उन्होंने साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर फ्राड के मामले में शिकायत दर्ज कराने पर बैंक से रुपयों को भी होल्ड कराया जा सकता है। बताया कि अनजान व्यक्ति को ओटीपी बिल्कुल साझा नहीं करें। उन्होंने यातायात के बारे में बताते हुए कहा कि 18 वर्ष और उससे अधिक की उम्र होने पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें। लाइसेंस और इंश्योरेंस जरूरी है। इसके अलावा दोपहिया वाहनों में हेल्मेट अवश्य रूप से पहनने को कहा।
नशे के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि हमें नशे से दूर रहने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति सचेत करना चाहिए। इससे संबंधित कोई भी सूचना को पुलिस से जानकारी साझा करने की अपील की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य संजय मुरारी ने अमर उजाला फाउंडेशन का आभार जताते हुए बताया कि पुलिस पाठशाला साइबर अपराध की रोकथाम में कारगर साबित होगा।
Trending Videos
सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने विद्यार्थियों से संवाद कर इन्हें कानूनों और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कहा कि आज के दौर में मोबाइल फोन और इंटरनेट हर किसी के लिए जरूरी है। कई लोग इनका दुरुपयोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अच्छी और बुरी दोनों सामग्री उपलब्ध है। लोगों खासकर विद्यार्थियों को अपनी जरूरत की सामग्री का ही उपयोग करना चाहिए। अनुपयोगी सामग्री से उपयोग से लोग साइबर अपराध का भी शिकार हो रहे हैं। विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए सिर्फ शिक्षण कार्य और सुरक्षा के लिए ही मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग करना आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने साइबर ठगी से बचने के लिए अपने खाते सहित अन्य निजी जानकारी किसी से भी साझा न करने की अपील की। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने विद्यार्थियों को यातायात के नियम बताए। कहा कि आज के दौर में नाबालिग बगैर लाइसेंस के वाहनों का संचालन कर रहे हैं। यदि सड़क पर कोई अप्रिय घटना हुई तो ऐसे नाबालिग न्यायालय में भी अपनी बेगुनाही का ठोस प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सकते। कहा कि नशा अपराध का कारण बनता है। ऐसे में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संकल्प लेते हुए देश, प्रदेश और परिवार की तरक्की में भागीदार बनना चाहिए। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य बहादुर सिंह बिष्ट सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
.................
अंजान लिंक को खोलने से बचें, हो जाएगा खाता खाली : सीओ राणा
मल्लिकार्जुन स्कूल के बच्चों ने साइबर क्राइम, यातायात, नशे से संबंधित चीजों के बारे में जाना
पुलिस की पाठशाला
संवाद न्यूज एजेंसी
चंपावत। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मल्लिकार्जुन स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीओ शिवराज सिंह राणा ने बच्चों को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, यातायात नियमों के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया वर्तमान में साइबर अपराधी नई-नई तकनीक से अपराध कर रहे हैं। इनसे बचने का सबसे अहम तरीका जागरूकता है। साथ ही अंजान लिंक को खोलने से बचने की अपील की। कहा कि जागरूक नहीं होने पर आपका खाता खाली हो सकता है।
शनिवार को मल्लिकार्जुन स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशाला का शुभारंभ सीओ शिवराज सिंह राणा ने किया। उन्होंने साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर फ्राड के मामले में शिकायत दर्ज कराने पर बैंक से रुपयों को भी होल्ड कराया जा सकता है। बताया कि अनजान व्यक्ति को ओटीपी बिल्कुल साझा नहीं करें। उन्होंने यातायात के बारे में बताते हुए कहा कि 18 वर्ष और उससे अधिक की उम्र होने पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें। लाइसेंस और इंश्योरेंस जरूरी है। इसके अलावा दोपहिया वाहनों में हेल्मेट अवश्य रूप से पहनने को कहा।
नशे के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि हमें नशे से दूर रहने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति सचेत करना चाहिए। इससे संबंधित कोई भी सूचना को पुलिस से जानकारी साझा करने की अपील की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य संजय मुरारी ने अमर उजाला फाउंडेशन का आभार जताते हुए बताया कि पुलिस पाठशाला साइबर अपराध की रोकथाम में कारगर साबित होगा।

कमेंट
कमेंट X