Uttarakhand News: 6.31 ग्राम हेरोइन के साथ वकील दूसरी बार गिरफ्तार, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
पिथौरागढ़ में पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने 6.31 ग्राम हेरोइन के साथ वकील को गिरफ्तार किया। आरोपी वकील पहले भी हेरोइन तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
विस्तार
पिथौरागढ़ जिले में हेरोइन की तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है। कानून के ज्ञाता भी हेरोइन तस्करी में शामिल होने लगे हैं। पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने 6.31 ग्राम हेरोइन के साथ वकील को गिरफ्तार किया। आरोपी वकील पहले भी हेरोइन तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस के मुताबिक, बीते बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर ऐंचोली बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने एक स्कूटी को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते हुए चालक स्कूटी सहित भागने लगा। टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। उसके पास से 6.31 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान जगदंबा कॉलोनी निवासी संदीप जोशी (32) के रूप में हुई जो बार काउंसिल का सदस्य भी है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूर्व में वह दिन के समय मैदानी क्षेत्रों से हेरोइन लाता था। पुलिस ने पिछली बार उसे इसी स्थान पर पकड़ लिया था। इस बार उसने रात के समय हेरोइन तस्करी करने की सोची लेकिन इस बार भी पुलिस के शिकंजे में फंस गया। एसपी रेखा यादव ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेशी के बााद जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर तस्करी की चेन खंगाली जा रही है।
हेरोइन बेखौफ चढ़ रही मैदान से पहाड़
सीमांत जिले में हेरोइन की तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। तस्कर बेखौफ मैदान से हेरोइन पहाड़ पहुंचा रहे हैं। कुछ तस्करों को पुलिस पकड़ पा रही है तो कई सबकी आंखों में धूल झोंक कर हेरोइन को युवाओं तक पहुंचाकर उन्हें नशे के दलदल में धकेल रहे हैं। पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष अब तक 363.59 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है। इन मामलों में 17 तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। ऐसे कई मामले हैं जिनमें तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं और पुलिस को खबर तक नहीं लगती।