{"_id":"6946ff0231d14fe5500502c5","slug":"monkeys-and-langurs-continue-to-cause-havoc-in-bedi-nag-dms-orders-also-go-in-vain-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-136117-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: बेड़ीनाग में बंदर-लंगूरों का उत्पात जारी, डीएम के आदेश भी हवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: बेड़ीनाग में बंदर-लंगूरों का उत्पात जारी, डीएम के आदेश भी हवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। नगर क्षेत्र में लंबे समय से बंदर और लंगूरों का उत्पात जारी है। कटखने बंदर पूर्व में कई स्कूली बच्चों, वृद्ध और महिलाओं को काटकर घायल कर चुके हैं। वहीं वन विभाग एक पखवाड़ा बाद भी डीएम के आदेश पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।
एक सप्ताह के भीतर चौक बाजार, ट्रेजरी लाइन, जवाहर चौक और नागदेव वार्ड में बंदरों ने बच्चों और अन्य लोगों पर हमला किया है। इन हालातों में परिजन बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं। एक पखवाड़ा पूर्व तहसील में डीएम आशीष भटगांई के सामने व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश रावत ने बंदर-लंगूरों के उत्पात की बढ़ती समस्या रखते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
डीएम ने वन विभाग और नगरपालिका को संयुक्त अभियान चलाकर एक सप्ताह के भीतर नगर में कटखने बंदरों और लंगूरों को पकड़ने के आदेश दिए थे लेकिन अब तक नगरपालिका और वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर व्यापार संघ अध्यक्ष रावत ने रोष जताते हुए हमलावर बंदर और लंगूरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज शाह का कहना है कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन वन्यजीवों की काफी दहशत है लेकिन वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
कोट
बंदर और लंगूरों को पकड़ने के लिए डिवीजन कार्यालय में बता दिया गया है। अभी एक टीम पिथौरागढ़ में बंदरों को पकड़ रही है। उसके बाद टीम को बेड़ीनाग बुलाकर कटखने बंदर-लंगूरों को पकड़ा जाएगा। - चंदा मेहरा वन क्षेत्राधिकारी बेड़ीनाग
कोट
नगरपालिका के पास बंदर-लंगूर पकड़ने के लिए कोई संसाधन नहीं हैं। इस संदर्भ में वन विभाग को अवगत कराया गया है। - भगवती प्रसाद पांडे, ईओ, नगर पालिका बेड़ीनाग
Trending Videos
एक सप्ताह के भीतर चौक बाजार, ट्रेजरी लाइन, जवाहर चौक और नागदेव वार्ड में बंदरों ने बच्चों और अन्य लोगों पर हमला किया है। इन हालातों में परिजन बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं। एक पखवाड़ा पूर्व तहसील में डीएम आशीष भटगांई के सामने व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश रावत ने बंदर-लंगूरों के उत्पात की बढ़ती समस्या रखते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने वन विभाग और नगरपालिका को संयुक्त अभियान चलाकर एक सप्ताह के भीतर नगर में कटखने बंदरों और लंगूरों को पकड़ने के आदेश दिए थे लेकिन अब तक नगरपालिका और वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर व्यापार संघ अध्यक्ष रावत ने रोष जताते हुए हमलावर बंदर और लंगूरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज शाह का कहना है कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन वन्यजीवों की काफी दहशत है लेकिन वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
कोट
बंदर और लंगूरों को पकड़ने के लिए डिवीजन कार्यालय में बता दिया गया है। अभी एक टीम पिथौरागढ़ में बंदरों को पकड़ रही है। उसके बाद टीम को बेड़ीनाग बुलाकर कटखने बंदर-लंगूरों को पकड़ा जाएगा। - चंदा मेहरा वन क्षेत्राधिकारी बेड़ीनाग
कोट
नगरपालिका के पास बंदर-लंगूर पकड़ने के लिए कोई संसाधन नहीं हैं। इस संदर्भ में वन विभाग को अवगत कराया गया है। - भगवती प्रसाद पांडे, ईओ, नगर पालिका बेड़ीनाग

कमेंट
कमेंट X