{"_id":"69667de3b4e1ed7a2e0a8f12","slug":"the-hopes-of-the-passengers-along-the-depot-were-dashed-they-did-not-get-the-third-new-bus-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-137045-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: डिपो के साथ के यात्रियों की उम्मीद टूटी, नहीं मिली तीसरी नई बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: डिपो के साथ के यात्रियों की उम्मीद टूटी, नहीं मिली तीसरी नई बस
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Tue, 13 Jan 2026 10:46 PM IST
विज्ञापन
पिथौरागढ़ रोडवेज वर्कशॉप में खड़ी पुरानी बसें। संवाद
विज्ञापन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ डिपो को विभिन्न रूटों पर बस सेवा सुचारु रूप से चलाने के लिए 25 नई बसों की दरकार है लेकिन डिपो को सिर्फ दो नई बसें मिली हैं। इससे डिपो के साथ ही सीमांत क्षेत्र के यात्रियों की उम्मीद टूट गई है। फिलहाल दो नई बसों के साथ देहरादून रूट पर अन्य सेवाएं पुरानी बसों के सहारे चल रही हैं। पुरानी बसों में बार-बार आ रही खराबी के कारण रास्ते में ही रुक जा रही हैं जिस कारण यात्रियों को परेशानियाें का सामना करना पड़ता है।
पुरानी बसों में आए दिन खराबी आने से देहरादून और कई अन्य रूटों पर बस सेवा प्रभावित है। स्थिति यह है कि डीडीहाट और सेराघाट से देहरादून रूट पर सीधी बस सेवा को बंद करना पड़ा है। डीडीहाट-देहरादून, पांगला-देहरादून और मुनस्यारी-देहरादून सेवा भी लंबे समय से ठप है। उम्मीद थी कि नई बसें मिलने से इन रूटों पर सेवाएं संचालित होंगीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। वर्तमान में टायरों और स्पेयर पार्ट्स के अभाव में वर्कशॉप में नौ बसें खड़ी हैं। बगैर टायरों और स्पेयर पार्ट्स के पुरानी खटारा बसों को सड़कों पर दौड़ाना डिपो के लिए चुनौती बना हुआ है।
कार्मिकों को नहीं मिल पा रही तनख्वाह
निगम के पिथौरागढ़ डिपो के कर्मचारी वेतन के लिए भी तरस रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कार्मिकों को तनख्वाह न मिले 15 जनवरी को तीन माह होने जा रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों के लिए मकर संक्रांति का त्योहार भी ठंडा रहने वाला है।
कोट
नई बसें मिलने की उम्मीद है। पुरानी बसों के लिए टायर और स्पेयर पार्ट्स की डिमांड फिर भेजी गई है। डिपो प्रबंधन सभी रूटों पर बस सेवा संचालित करने के प्रयास कर रहा है। - आरएस कापड़ी, एआरएम, पिथौरागढ़ डिपो
Trending Videos
पुरानी बसों में आए दिन खराबी आने से देहरादून और कई अन्य रूटों पर बस सेवा प्रभावित है। स्थिति यह है कि डीडीहाट और सेराघाट से देहरादून रूट पर सीधी बस सेवा को बंद करना पड़ा है। डीडीहाट-देहरादून, पांगला-देहरादून और मुनस्यारी-देहरादून सेवा भी लंबे समय से ठप है। उम्मीद थी कि नई बसें मिलने से इन रूटों पर सेवाएं संचालित होंगीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। वर्तमान में टायरों और स्पेयर पार्ट्स के अभाव में वर्कशॉप में नौ बसें खड़ी हैं। बगैर टायरों और स्पेयर पार्ट्स के पुरानी खटारा बसों को सड़कों पर दौड़ाना डिपो के लिए चुनौती बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्मिकों को नहीं मिल पा रही तनख्वाह
निगम के पिथौरागढ़ डिपो के कर्मचारी वेतन के लिए भी तरस रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कार्मिकों को तनख्वाह न मिले 15 जनवरी को तीन माह होने जा रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों के लिए मकर संक्रांति का त्योहार भी ठंडा रहने वाला है।
कोट
नई बसें मिलने की उम्मीद है। पुरानी बसों के लिए टायर और स्पेयर पार्ट्स की डिमांड फिर भेजी गई है। डिपो प्रबंधन सभी रूटों पर बस सेवा संचालित करने के प्रयास कर रहा है। - आरएस कापड़ी, एआरएम, पिथौरागढ़ डिपो