Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Pithoragarh News
›
Ex-servicemen protest against the relocation of the environmental battalion, submit memorandum to the Chief Minister through the District Magistrate
{"_id":"696776b8e879c1e84709d2f0","slug":"video-ex-servicemen-protest-against-the-relocation-of-the-environmental-battalion-submit-memorandum-to-the-chief-minister-through-the-district-magistrate-2026-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: पूर्व सैनिकों ने पर्यावरण बटालियन को शिफ्ट करने का विरोध, डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: पूर्व सैनिकों ने पर्यावरण बटालियन को शिफ्ट करने का विरोध, डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन
गायत्री जोशी
Updated Wed, 14 Jan 2026 04:28 PM IST
Link Copied
पिथौरागढ़ जिले में पूर्व सैनिकों ने पर्यावरण बटालियन की दो कंपनियों को शिफ्ट करने का विरोध करते हुए डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कंपनियां शिफ्ट करने के निर्णय को वापस न लेने पर गणतंत्र दिवस से धरना शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बटालियन शिफ्ट कर सीमांत जिले के पूर्व सैनिकों के साथ ही पर्वतीय प्रदेश के पर्यावरण को अनदेखा किया जा रहा है। संगठन के जिलाध्यक्ष मयूख भट्ट के नेतृत्व में पूर्व सैनिक कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि नेपाल और चीन सीमा में बसा सीमांत जिला भूकंप की दृष्टि से जोन-5 में शामिल है। यहां हर साल प्राकृतिक आपदाओं की घटनाएं सामने आती हैं। इन हालात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के प्रथम थल सेनाध्यक्ष जनरल बीसी जोशी ने वर्ष 1994 में जिले में पर्यावरण बटालियन का गठन किया। बटालियन का हिस्सा बन जिले के पूर्व सैनिक पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए जंगलों का विकास कर रहे हैं। इसके जरिए यहां के पूर्व सैनिकों को रोजगार भी मिल रहा है। अब पर्यावरण बटालियन की दो कंपनियों को राजस्थान शिफ्ट किया जा रहा है जो सीमांत जिले के साथ ही प्रदेश के हित में सही नहीं है। इससे सीधे तौर पर पूर्व सैनिकों के हित भी प्रभावित होंगे। सभी पूर्व सैनिकों ने सीएम से केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से वार्ता कर बटालियन की कंपनियों को शिफ्ट करने के निर्णय को वापस लेने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस फैसले पर रोक नहीं लगी तो वे 26 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में दिवाकर बोहरा, श्याम विश्वकर्मा, शेर सिंह ,ललित सिंह, भुपाल सिंह, भगवान सिंह, मंगल सिंह, पान सिंह शाही सहित कई पूर्व सैनिक शामिल रहे। वहीं संगठन की मदकोट और मुनस्यारी की शाखा के पूर्व सैनिकों ने भी एसडीम आशीष जोशी के माध्यम से केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को ज्ञापन भेजकर अपना फैसला बदलने की मांग की। ऐसा न होने पर पूर्व सैनिकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में चंद्र सिंह कार्की, विनोद सयाला, भगत सिंह, हुकम सिंह नेगी, प्रकाश आदि शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।