{"_id":"68c4556e90d5c484d50cf00f","slug":"the-indian-market-is-back-to-normal-after-the-curfew-was-relaxed-for-13-hours-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-132442-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: कर्फ्यू में 13 घंटे की ढील से भारतीय बाजार में लौटी रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: कर्फ्यू में 13 घंटे की ढील से भारतीय बाजार में लौटी रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Fri, 12 Sep 2025 10:46 PM IST
विज्ञापन

धारचूला झूलापुल पर लोगों के सामानों की जांच करते एसएसबी और पुलिस के जवान। संवाद
विज्ञापन
धारचूला (पिथौरागढ़)। नेपाल के दार्चुला में शुक्रवार को प्रशासन ने कर्फ्यू में बड़ी राहत दी। इसके चलते भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल से लोगों की आवाजाही सुचारु हो गई और बाजारों में रौनक लौट आई। दिनभर करीब 2800 से अधिक लोगों ने भारत-नेपाल के बीच आवागमन किया।
दार्चुला जिला प्रशासन ने शुक्रवार सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक कर्फ्यू में ढील दी और व्यापारियों को दुकान खोलने और अन्य दैनिक गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दी गई। नेपाली नागरिकों के भारतीय बाजार में पहुंचने से व्यापारियों को भी राहत मिली। हालांकि संवेदनशील हालात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 5 से अधिक लोगों के एक साथ सार्वजनिक स्थानों पर आवागमन या एकत्रित होने पर प्रतिबंध जारी रखा।
11वीं वाहिनी एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट दीवान सिंह कार्की, एसी जुबेर अंसारी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम लोगों के आवागमन और सामानों की सघन जांच में जुटी रही।

Trending Videos
दार्चुला जिला प्रशासन ने शुक्रवार सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक कर्फ्यू में ढील दी और व्यापारियों को दुकान खोलने और अन्य दैनिक गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दी गई। नेपाली नागरिकों के भारतीय बाजार में पहुंचने से व्यापारियों को भी राहत मिली। हालांकि संवेदनशील हालात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 5 से अधिक लोगों के एक साथ सार्वजनिक स्थानों पर आवागमन या एकत्रित होने पर प्रतिबंध जारी रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
11वीं वाहिनी एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट दीवान सिंह कार्की, एसी जुबेर अंसारी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम लोगों के आवागमन और सामानों की सघन जांच में जुटी रही।