सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pithoragarh News ›   Water has been leaking from the pipeline for two years, increasing the risk of landslides.

Pithoragarh News: दो साल से लाइन से लीक हो रहा पानी, भूस्खलन का खतरा बढ़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़ Updated Sat, 31 Jan 2026 11:12 PM IST
विज्ञापन
Water has been leaking from the pipeline for two years, increasing the risk of landslides.
अस्कोट के खोलियागांव में लीकेज लाइन से बहता पानी। संवाद
विज्ञापन
अस्कोट (पिथौरागढ़)। सीमांत जिले में जल संरक्षण और पानी की बर्बादी रोकने के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। अस्कोट के खोलिया गांव में दो साल से लीकेज पेयजल लाइन इसका प्रमाण है। लंबे समय से लाइन लीक होने से मिट्टी कमजोर हो गई है इससे भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।
Trending Videos

पहाड़ी से लगातार मिट्टी गिर रही है इससे नीचे बसे लोगों में दहशत है। ऐसा इसलिए कि बीते दिनों इसके नजदीकी गांव ओचपाली में क्षतिग्रस्त नहर से पानी का रिसाव होने के बाद हुए भूस्खलन से मकान के भीतर सो रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो चुकी है। खोलियागांव से जल संस्थान की जड़ियागाड़ पेयजल योजना की लाइन गुजरती है जो दो साल से लीकेज है। लाइन फटने से पानी लगातार नाले के रूप में बह रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

लगातार पानी के रिसाव से पहाड़ी की मिट्टी कमजोर होकर गिरने लगी है जिससे नीचे बसे लोगों में दहशत है। लीकेज लाइन से सिर्फ 10 मीटर नीचे जगदीश पाल, किरन पाल, तनुज पाल, बिमला देवी, तुलसी देवी आदि के आवासीय मकान है। सभी ने बताया कि यदि पानी के रिसाव के चलते पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ तो उनके मकानों सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ जाएंगे। यदि इस तरह की घटना हुई तो इसमें जनहानि भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी से लगातार मिट्टी गिर रही है और वे खतरे के डर से घरों के भीतर जाने में भी डर रहे हैं। जल संस्थान से लगातार लीकेज लाइन को ठीक करने की मांग के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में जल संस्थान किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।
हजारों लीटर पानी की हो रही है बर्बादी
खोलियागांव के ग्रामीणों ने कहा कि लाइन फटने से हर रोज हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। ऐसे में पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। पर्याप्त पानी गांवों तक नहीं पहुंचने से ग्रामीण परेशान हैं। आए दिन उन्हें पानी के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जल संरक्षण के दावे सिर्फ बैठकों में होते हैं जो धरातल पर बेअसर हैं।
ओचपाली में भूस्खलन से युवक की हो गई थी मौत
क्षेत्र के ओचपाली गांव में लंबे समय से सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त थी। लगातार पानी का रिसाव होने से पहाड़ी की मिट्टी कमजोर हो गई। बीते दिनों पानी के रिसाव के चलते पहाड़ी से भूस्खलन हुआ तो नीचे बना मकान क्षतिग्रस्त हो गया। भारी मात्रा में मलबा गिरने से घर के भीतर सो रहा युवक इसमें दब गया और उसकी वहीं पर मौत हो गई।
खोलियागांव में पेयजल लाइन फटने से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। यदि लाइन ठीक नहीं की गई तो इसकी बड़ी कीमत ग्रामीणों को चुकानी पड़ सकती है। जल्द लाइन ठीक नहीं हुई तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन करना पड़ेगा। - अंकिता पाल, प्रधान, खोलियागांव
खोलियागांव में पेयजल लाइन फटने की जानकारी है। शीघ्र टीम भेजकर लाइन ठीक कर दी जाएगी। - कमल कुमार भट्ट, अपर सहायक अभियंता, जल संस्थान, अस्कोट
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed