{"_id":"692f4ff6b1eef85dbe03d602","slug":"10-pet-dogs-registered-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-848091-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: 10 पालतू कुत्तों का हुआ पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: 10 पालतू कुत्तों का हुआ पंजीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:15 AM IST
विज्ञापन
गंगानगर के हनुमंतपुरम में कुत्तों के पंजीकरण के दौरान उपस्थित नगर निगम के मेयर और अधिकारी- स्
- फोटो : 1
विज्ञापन
नगर निगम की ओर से पालतू कुत्तों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। पहले दिन 10 पालतू कुत्तों का पंजीकरण किया गया। कुछ कुत्ता पालकों को पंजीकरण के आवेदन पत्र वितरित किए गए। पालतू कुत्तों के पंजीकरण के लिए बुधवार से नगर निगम की कूड़ा वाहन से मुनादी की जाएगी।
निगम प्रशासन ने कुत्ता स्वामियों को कुत्तों के पंजीकरण करने के लिए जागरूक किया। निगम प्रशासन ने बताया कि कुत्तों के पंजीकरण के लिए उनका टीकाकरण कार्ड होना आवश्यक है। पंजीकरण शुल्क 500 रुपये जमा करना होगा। जो एक साल तक के लिए मान्य होगा। एक साल बाद दोबारा शुल्क जमा कराने के बाद कुत्ते पालने का लाइसेंस जारी किया जाएगा।
एक माह अंदर सभी लोगों को अपने कुत्ता का पंजीकरण करना होगा। आने वाले समय में नगर निगम प्रशासन कुत्ताें के गले में टैग टांगने की भी व्यवस्था करेगा।
-- -
मास्क लगाकर ही सड़कों पर घुमाया जा सकता है कुत्ता
कई बार पालतू कुत्ते गली में घुमाने के दौरान राहगीरों पर हमला कर देते हैं। हमले से बचने के लिए कुत्तों को प्लास्टिक का मास्क लगाकर ही घुमाना होगा। जिससे मोहल्ले में कुत्ते काटने की घटनाओं पर अंकुश लग सके। विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।
-- -
कोट-
पहले दिन 10 कुत्तों का पंजीकरण हुआ। कुछ कुत्ता स्वामियों को पंजीकरण फार्म बांटे गए। यह अभियान गंगानगर के हनुमंतपुरम से शुरू किया गया। कुत्तों का पंजीकरण नगर निगम स्वास्थ्य अनुभाग में किया जा रहा है। निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद कुत्ते का पंजीकरण होगा। उसके बाद लाइसेंस जारी होगा। - गोपाल राम बिनवाल, नगर आयुक्त ऋषिकेश
Trending Videos
निगम प्रशासन ने कुत्ता स्वामियों को कुत्तों के पंजीकरण करने के लिए जागरूक किया। निगम प्रशासन ने बताया कि कुत्तों के पंजीकरण के लिए उनका टीकाकरण कार्ड होना आवश्यक है। पंजीकरण शुल्क 500 रुपये जमा करना होगा। जो एक साल तक के लिए मान्य होगा। एक साल बाद दोबारा शुल्क जमा कराने के बाद कुत्ते पालने का लाइसेंस जारी किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक माह अंदर सभी लोगों को अपने कुत्ता का पंजीकरण करना होगा। आने वाले समय में नगर निगम प्रशासन कुत्ताें के गले में टैग टांगने की भी व्यवस्था करेगा।
मास्क लगाकर ही सड़कों पर घुमाया जा सकता है कुत्ता
कई बार पालतू कुत्ते गली में घुमाने के दौरान राहगीरों पर हमला कर देते हैं। हमले से बचने के लिए कुत्तों को प्लास्टिक का मास्क लगाकर ही घुमाना होगा। जिससे मोहल्ले में कुत्ते काटने की घटनाओं पर अंकुश लग सके। विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।
कोट-
पहले दिन 10 कुत्तों का पंजीकरण हुआ। कुछ कुत्ता स्वामियों को पंजीकरण फार्म बांटे गए। यह अभियान गंगानगर के हनुमंतपुरम से शुरू किया गया। कुत्तों का पंजीकरण नगर निगम स्वास्थ्य अनुभाग में किया जा रहा है। निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद कुत्ते का पंजीकरण होगा। उसके बाद लाइसेंस जारी होगा। - गोपाल राम बिनवाल, नगर आयुक्त ऋषिकेश