{"_id":"692f51584d1a227ef90a17b8","slug":"fir-lodged-against-five-for-assault-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-848094-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: मारपीट के आरोप में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: मारपीट के आरोप में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
बरात से लौट रहे युवकों के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने पांच नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। लक्कड़ घाट खड़कमाफ श्यामपुर निवासी सुमरत सिंह ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। सुमरत सिंह ने पुलिस को बताया था कि बीते 30 नवंबर को उनका बेटा अमित कुमार अपने साथी बंटी के साथ कार से ज्वालापुर हरिद्वार एक बरात में गया था। इस बरात में एक ही परिवार के कुछ सदस्य और हरियाणा से आए लोग भी थे। बंटी की कुछ लोगों से पूर्व से रंजिश थी। इन लोगों ने रात में अपनी कार उनकी कार के आगे लगा दी और मारपीट करने लगे। किसी तरह अमित और बंटी ने स्वयं को बचाया। दूसरे दिन एक दिसंबर रात को अमित अपने दोस्त बंटी के साथ श्यामपुर पुलिस चौकी पहुंचा और घटना की जानकारी दी। जब वह चौकी से वापस लौट रहे थे तो उन लोगों ने फिर बंटी और मेरे बेटे अमित के साथ मारपीट की। उनका बेटा अमित एम्स में भर्ती है। प्रभारी निरीक्षक केसी भट़ट ने बताया कि शिकायत पर शालू निवासी लक्क्ड़घाट, आकाश निवासी लक्कड़ घाट, मोनू निवासी लक्कड़ घाट, अभिषेक, हेमंत व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।