{"_id":"692f51242e5f15663d0d7644","slug":"thdc-conducted-drone-survey-of-landslide-zone-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-848093-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: टीएचडीसी ने भूस्खलन जोन का किया ड्रोन सर्वे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: टीएचडीसी ने भूस्खलन जोन का किया ड्रोन सर्वे
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कौडियाला ब्यासघाट मोटरमार्ग पर बागी गांव के समीप तीन साल से सक्रिय हुए भूस्खलन जोन में रोकथाम और सुरक्षात्मक कार्य के लिए टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट काॅरपाेरेशन (टीएचडीसी) ने ड्रोन सर्वे कर दिया है। सर्वे के बाद टीएचडीसी इस स्थान पर सुरक्षात्मक कार्य के लिए डिजाइन और डीपीआर बनाकर लोनिवि श्रीनगर गढ़वाल को देगी। जुलाई 2022 में बरसात में दौरान बागी गांव के पास नयार नदी में बने वैली ब्रिज से सटकर पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हुआ था। हर साल बरसात में यह भूस्खलन जोन बढ़ता ही जा रहा है। भूस्खलन के कारण बरसात में चार महीने इस स्थान पर यातायात प्रभावित रहता है। लोनिवि श्रीनगर गढ़वाल की ओर से यहां पर एक पोकलेन मशीन और एक जेसीबी मलबा साफ करने के लिए लगी रहती है। इस भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट के लिए पिछले साल लोनिवि श्रीनगर गढ़वाल ने टीएचडीसी को प्रस्ताव भेजा था। उसके बाद टीएचडीसी ने इसके सर्वे के लिए 11.53 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा था। रकम जमा करने के बाद टीएचडीसी की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूस्खलन प्रभावित जोन का ड्रोन सर्वे किया। अब टीएचडीसी इस स्थान पर भूस्खलन रोकथाम व सुरक्षात्मक कार्य का डिजाइन और डीपीआर बनाकर लोनिवि श्रीनगर गढ़वाल को देगी।
Trending Videos