{"_id":"69090cb8c2440a0830070b4d","slug":"need-for-new-ones-work-is-being-done-with-old-buses-only-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-826368-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: नई की दरकार, पुरानी बसों से ही चलाया जा रहा काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: नई की दरकार, पुरानी बसों से ही चलाया जा रहा काम
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Tue, 04 Nov 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ऋषिकेश रोडवेज डिपो की 45 बसों में से करीब 25 फीसदी बसें नीलामी के नजदीक पहुंच गई हैं। रोडवेज प्रशासन भी बसों की कमी के कारण इन बसों को नीलामी के लिए प्रस्ताव नहीं भेजा पा रहा है। नई बसों के नाम पर डिपो के पास आठ बसें हैं। पुरानी बसें कई बार रास्ते में खराब हो जाती हैं। ऋषिकेश रोडवेज डिपो की अपनी 45 बसें हैं। इन बसों में से करीब 11 बसें नीलामी के नजदीक पहुंच चुकी हैं। ये बसें यूके07पीए-28... और यूके07पीए-31... सीरीज की हैं। वहीं रोडवेज मुख्यालय की ओर से मांग के अनुरूप पार्ट्स न आने से बसों की पर्याप्त तरीके से मरम्मत नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में रोडवेज की बसें कई बार रास्ते में जवाब दे देती हैं। इससे यात्रियों को परेशानी होती है। डिपो के पास नई बसों के नाम पर मात्र आठ बसें हैं। यह बसें पर्वतीय मार्गों पर संचालित होती है। डिपो की यूके07पीए-28... और यूके07पीए-31... सीरीज की अधिकांश बसें सात लाख किलोमीटर से अधिक दौड़ चुकी हैं। नई बसों के आने के बाद इन पुरानी बसों को देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, अंबाला, चंडीगढ़ और अमृतसर, रुपैडिया, हल्द्वानी रूट पर संचालित किया जा रहा है। 15 बसों की भेजी थी डिमांड, आठ बसें मिली : रोडवेज मुख्यालय की ओर से नई 130 बसों की खरीद के दौरान जुलाई 2024 में डिपो से बसों की मांग भेजने के लिए कहा गया था। ऋषिकेश डिपो प्रशासन की ओर से 15 बसों की डिमांड भेजी गई थी लेकिन डिपो को मात्र आठ नई बसें मिली। इन बसों का पर्वतीय रूटों पर संचालन होता है।
Trending Videos