{"_id":"6944699136fa950fd20621b3","slug":"teachers-learned-new-tricks-to-hone-students-talents-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-859788-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: शिक्षकों ने सीखे छात्रों की प्रतिभा तराशने के नए गुर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: शिक्षकों ने सीखे छात्रों की प्रतिभा तराशने के नए गुर
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शहीद दुर्गामल्ल पीजी कॉलेज में वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से राज्य के 21 महाविद्यालयों की फैकल्टी को दक्ष करने के लिए तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो गया है। इसका मूल उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा का तराशना है।
उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रो. एनएस उनियाल ने कहा कि कौशल विकसित कर विद्यार्थियों को एक नई दिशा प्रदान की जा सकती है। ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम दूरगामी लाभ देगे। प्रशिक्षक शिखा आर्य ने नोडल अधिकारी और प्राध्यापकों को संवाद कौशल, टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता, समालोचनात्मक चिंतन, समय प्रबंधन, समस्या समाधान और व्यावसायिक शिष्टाचार जैसी क्षमताओं के विकास के बारे में बताया। नोडल अधिकारी फिरोज इकबाल ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और वास्तविक जीवन की परिस्थितियों को प्रभावी ढंग से संभालने की मानसिक तैयारी प्रदान करेगा।
नई शिक्षा नीति का मूल दर्शन, ज्ञान, कौशल और मूल्य आधारित समग्र शिक्षा है। प्राचार्य डॉ. देवेश प्रसाद भट्ट ने कहा कि शिक्षा के नवाचारों से ही समाज को एक नई दिशा और दशा प्रदान किया जा सकता है। इस दौरान प्रो. प्रमोद कुमार डोबरियाल, डॉ. राखी पंचोला आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रो. एनएस उनियाल ने कहा कि कौशल विकसित कर विद्यार्थियों को एक नई दिशा प्रदान की जा सकती है। ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम दूरगामी लाभ देगे। प्रशिक्षक शिखा आर्य ने नोडल अधिकारी और प्राध्यापकों को संवाद कौशल, टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता, समालोचनात्मक चिंतन, समय प्रबंधन, समस्या समाधान और व्यावसायिक शिष्टाचार जैसी क्षमताओं के विकास के बारे में बताया। नोडल अधिकारी फिरोज इकबाल ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और वास्तविक जीवन की परिस्थितियों को प्रभावी ढंग से संभालने की मानसिक तैयारी प्रदान करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई शिक्षा नीति का मूल दर्शन, ज्ञान, कौशल और मूल्य आधारित समग्र शिक्षा है। प्राचार्य डॉ. देवेश प्रसाद भट्ट ने कहा कि शिक्षा के नवाचारों से ही समाज को एक नई दिशा और दशा प्रदान किया जा सकता है। इस दौरान प्रो. प्रमोद कुमार डोबरियाल, डॉ. राखी पंचोला आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X