{"_id":"6945b15813951dd61802bc4e","slug":"woman-injured-in-bear-attack-receives-82-stitches-on-head-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-860579-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: भालू के हमले से घायल महिला के सिर में लगे 82 टांके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: भालू के हमले से घायल महिला के सिर में लगे 82 टांके
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:41 AM IST
विज्ञापन
जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती सुशीला भंडारी: संवाद
विज्ञापन
भालू के हमले से घायल महिला की अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है। महिला के सिर में 82 टांके लगे हैं। लेटने पर नाक और मुंह से खून आ रहा है।
रानीपोखरी न्याय पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र गडूल के केमठ (सौढ) गांव में अपने खेत में चारापत्ती लेने गई सुशीला भंडारी (43) पत्नी रघुवीर भंडारी पर बृहस्पतिवार शाम को दो भालुओं ने हमला बोल दिया था। महिला ने भालुओं से लड़कर अपनी जान तो बचाई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हालत में हैं।
उनके सिर में 82 टांके लगे हैं। माथे की हड्डी टूट गई है। लेटने पर नाक और मुंह से खून आ रहा है। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, नपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, मनोज नौटियाल आदि ने अस्पताल में भर्ती महिला की कुशलक्षेम पूछकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि घायल महिला को मुआवजा दिया जाएगा। उपचार में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
Trending Videos
रानीपोखरी न्याय पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र गडूल के केमठ (सौढ) गांव में अपने खेत में चारापत्ती लेने गई सुशीला भंडारी (43) पत्नी रघुवीर भंडारी पर बृहस्पतिवार शाम को दो भालुओं ने हमला बोल दिया था। महिला ने भालुओं से लड़कर अपनी जान तो बचाई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हालत में हैं।
उनके सिर में 82 टांके लगे हैं। माथे की हड्डी टूट गई है। लेटने पर नाक और मुंह से खून आ रहा है। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, नपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, मनोज नौटियाल आदि ने अस्पताल में भर्ती महिला की कुशलक्षेम पूछकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि घायल महिला को मुआवजा दिया जाएगा। उपचार में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X