{"_id":"6947e4b1ee5699e41000822d","slug":"electricity-theft-detected-in-31-houses-roorkee-news-c-37-1-sdrn1033-148531-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: गन्ना कोल्हू, ईंट भट्टों समेत 31 घरों में पकड़ी विद्युत चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: गन्ना कोल्हू, ईंट भट्टों समेत 31 घरों में पकड़ी विद्युत चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Updated Sun, 21 Dec 2025 05:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो समाचार
मंगलौर व लंढौरा क्षेत्र में चला विद्युत चैकिंग अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी
मंगलौर। विद्युत विभाग के उपखंड मंगलौर, झबरेड़ा व लंढौरा की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह गन्ना कोल्हू, ईंट भट्टों समेत घरों में चेकिंग अभियान चलाया। विभाग की इस कार्रवाई में कई जगह बिजली चोरी पकड़ी गई।
रविवार की सुबह एसडीओ मंगलौर अनुभव सैनी, झबरेड़ा से मोहम्मद रिजवान व लंढौरा से गुलशन बुलानी की संयुक्त अगुवाई में विद्युत विभाग की टीम की ओर से मंगलौर व लंढौरा क्षेत्र के आठ गन्ना कोल्हू पर छापे मारे गए। इस दौरान दो गन्ना कोल्हू की ओर से निर्माणाधीन कॉलोनियों को अनाधिकृत रूप से बिजली सप्लाई देते हुए पाया गया। वहीं तीन ईंट भट्टों पर चेकिंग की तो एक बिजली लाइन पर केबल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। इसके साथ-साथ अन्य जगहों पर 31 घरों में कटिया डाल कर बिजली चोरी पकड़ी गई। एसडीओ मंगलौर अनुभव सैनी ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Trending Videos
मंगलौर व लंढौरा क्षेत्र में चला विद्युत चैकिंग अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी
मंगलौर। विद्युत विभाग के उपखंड मंगलौर, झबरेड़ा व लंढौरा की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह गन्ना कोल्हू, ईंट भट्टों समेत घरों में चेकिंग अभियान चलाया। विभाग की इस कार्रवाई में कई जगह बिजली चोरी पकड़ी गई।
रविवार की सुबह एसडीओ मंगलौर अनुभव सैनी, झबरेड़ा से मोहम्मद रिजवान व लंढौरा से गुलशन बुलानी की संयुक्त अगुवाई में विद्युत विभाग की टीम की ओर से मंगलौर व लंढौरा क्षेत्र के आठ गन्ना कोल्हू पर छापे मारे गए। इस दौरान दो गन्ना कोल्हू की ओर से निर्माणाधीन कॉलोनियों को अनाधिकृत रूप से बिजली सप्लाई देते हुए पाया गया। वहीं तीन ईंट भट्टों पर चेकिंग की तो एक बिजली लाइन पर केबल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। इसके साथ-साथ अन्य जगहों पर 31 घरों में कटिया डाल कर बिजली चोरी पकड़ी गई। एसडीओ मंगलौर अनुभव सैनी ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X