{"_id":"6947e3bee54ac547890ecbef","slug":"lucky-and-bansur-were-first-in-the-800-meter-race-roorkee-news-c-37-1-sdrn1033-148534-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: 800 मीटर दौड़ में लकी व बानसूर रहे प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: 800 मीटर दौड़ में लकी व बानसूर रहे प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Updated Sun, 21 Dec 2025 05:40 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
मंगलौर। नेहरू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के देखरेख में 800 मीटर बालक एवं बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं, बालक वर्ग में लकी और बालिका दौर में बानसूर विजेता रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड लॉन टेनिस क्रिकेट संघ के सचिव अमजद उस्मानी, उत्तराखंड कुश्ती महासंघ के कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा व डॉ. नय्यर काजमी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। 800 मीटर बालक वर्ग में लकी ने प्रथम स्थान, रितिक ने द्वितीय स्थान और सागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 800 मीटर बालिका वर्ग में बानसूर ने प्रथम, आतिक ने द्वितीय एवं अलिना ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर अब्दुल रहमान,आलोक द्विवेदी, आशीष चौधरी व असफकुर्रहमान मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
मंगलौर। नेहरू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के देखरेख में 800 मीटर बालक एवं बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं, बालक वर्ग में लकी और बालिका दौर में बानसूर विजेता रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड लॉन टेनिस क्रिकेट संघ के सचिव अमजद उस्मानी, उत्तराखंड कुश्ती महासंघ के कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा व डॉ. नय्यर काजमी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। 800 मीटर बालक वर्ग में लकी ने प्रथम स्थान, रितिक ने द्वितीय स्थान और सागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 800 मीटर बालिका वर्ग में बानसूर ने प्रथम, आतिक ने द्वितीय एवं अलिना ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर अब्दुल रहमान,आलोक द्विवेदी, आशीष चौधरी व असफकुर्रहमान मौजूद रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X