{"_id":"697ba3a52126f71c0d07c6ce","slug":"female-advocate-and-husband-injured-in-road-accident-roorkee-news-c-5-1-drn1027-890197-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: सड़क हादसे में महिला अधिवक्ता और पति घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: सड़क हादसे में महिला अधिवक्ता और पति घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूटी सवार महिला अधिवक्ता और उनके पति को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। हादसा पिछले माह का बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी महिला अधिवक्ता शिखा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 दिसंबर 2025 को वह अपने पति शशिकांत के साथ स्कूटी से बाजार गई थीं। लौटते समय रामनगर कचहरी के पास एक तेज गति से आ रही बाइक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
हादसे में महिला अधिवक्ता और उनके पति को चोटें आईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़िता की ओर से कार्रवाई की मांग किए जाने पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी महिला अधिवक्ता शिखा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 दिसंबर 2025 को वह अपने पति शशिकांत के साथ स्कूटी से बाजार गई थीं। लौटते समय रामनगर कचहरी के पास एक तेज गति से आ रही बाइक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में महिला अधिवक्ता और उनके पति को चोटें आईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़िता की ओर से कार्रवाई की मांग किए जाने पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X