{"_id":"697ba36dd226cc1d7705af6b","slug":"youth-attacked-vegetable-seller-snatched-cash-roorkee-news-c-5-1-drn1027-890196-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: युवक ने सब्जी विक्रेता पर किया हमला, नकदी छीनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: युवक ने सब्जी विक्रेता पर किया हमला, नकदी छीनी
विज्ञापन
विज्ञापन
अवैध हथियारों के साथ रील बनाने वाले एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सब्जी विक्रेता पर हमला कर दिया। उससे नकदी लूट ली। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर निवासी वसीम रेलवे रोड पर गंगनहर कोतवाली से आगे सब्जी की रेहड़ी लगाता है। तेलीवाला गांव निवासी एक युवक से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। आरोप है कि उक्त युवक अवैध हथियारों के साथ अपने साथियों के साथ सोशल मीडिया पर रील बनाकर वीडियो अपलोड करता रहता है।
बुधवार शाम आरोपी अपने छह साथियों के साथ सब्जी विक्रेता की ठेली पर पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी व उसके साथियों ने वसीम पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। आरोप है कि हमलावर जाते समय 20 हजार रुपये की नकदी भी छीन ले गए।
शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी के सोशल मीडिया वीडियो सामने आए हैं। इनके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। मामले की गंभीरता से जांच जारी है।
Trending Videos
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर निवासी वसीम रेलवे रोड पर गंगनहर कोतवाली से आगे सब्जी की रेहड़ी लगाता है। तेलीवाला गांव निवासी एक युवक से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। आरोप है कि उक्त युवक अवैध हथियारों के साथ अपने साथियों के साथ सोशल मीडिया पर रील बनाकर वीडियो अपलोड करता रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार शाम आरोपी अपने छह साथियों के साथ सब्जी विक्रेता की ठेली पर पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी व उसके साथियों ने वसीम पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। आरोप है कि हमलावर जाते समय 20 हजार रुपये की नकदी भी छीन ले गए।
शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी के सोशल मीडिया वीडियो सामने आए हैं। इनके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

कमेंट
कमेंट X