{"_id":"697ba2f9dadd5895b80f0430","slug":"1489-marriage-registrations-in-one-year-one-divorce-roorkee-news-c-5-1-drn1027-890194-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: एक साल में हुए 1489 विवाह पंजीकरण, तलाक का एक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: एक साल में हुए 1489 विवाह पंजीकरण, तलाक का एक
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्सर नगर पालिका क्षेत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत 1490 पंजीकरण हुए हैं। यूसीसी लागू होने के बाद पहली छमाही में पंजीकरण की रफ्तार सुस्त रही। दूसरी छमाही में पंजीकरण की गति तीन गुना अधिक बढ़ गई। एक साल में नगर में तलाक का एकमात्र ही पंजीकरण हुआ है।
प्रदेश में 26 जनवरी 2025 से लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत विवाह पंजीकरण, विवाह विच्छेद, उत्तराधिकार (वसीयत) और लिव इन के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए यूसीसी पोर्टल पर स्वयं या सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
पिछले साल जून माह तक नगर में यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण के लिए 309 ही आवेदन आए थे। बाद में सरकार के पंजीकरण शुल्क में छूट देने और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय अधिकारियों के प्रयासों से इनकी रफ्तार तीन गुणा बढ़ी। बीते एक वर्ष में नगर पालिका में यूसीसी के तहत 1527 आवेदन किए गए।
इनमें विवाह पंजीकरण के 1489 और तलाक पंजीकरण का एकमात्र प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। इस दौरान 96 आवेदन निरस्त किए गए। एक आवेदन अभी जांच के कारण विचाराधीन है। नगर पालिका के ईओ मोहम्मद कामिल ने बताया कि यूसीसी के तहत पंजीकरण के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
Trending Videos
प्रदेश में 26 जनवरी 2025 से लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत विवाह पंजीकरण, विवाह विच्छेद, उत्तराधिकार (वसीयत) और लिव इन के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए यूसीसी पोर्टल पर स्वयं या सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले साल जून माह तक नगर में यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण के लिए 309 ही आवेदन आए थे। बाद में सरकार के पंजीकरण शुल्क में छूट देने और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय अधिकारियों के प्रयासों से इनकी रफ्तार तीन गुणा बढ़ी। बीते एक वर्ष में नगर पालिका में यूसीसी के तहत 1527 आवेदन किए गए।
इनमें विवाह पंजीकरण के 1489 और तलाक पंजीकरण का एकमात्र प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। इस दौरान 96 आवेदन निरस्त किए गए। एक आवेदन अभी जांच के कारण विचाराधीन है। नगर पालिका के ईओ मोहम्मद कामिल ने बताया कि यूसीसी के तहत पंजीकरण के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।

कमेंट
कमेंट X