{"_id":"6963d443cad7d792d70c6852","slug":"increasing-cold-and-fog-threaten-crops-farmers-fear-frost-roorkee-news-c-5-1-drn1086-876790-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: बढ़ती ठंड और कोहरे से फसलों पर संकट, किसानों को पाले का डर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: बढ़ती ठंड और कोहरे से फसलों पर संकट, किसानों को पाले का डर
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
बुग्गावाला। लगातार बढ़ रही सर्दी, घना कोहरा और शीत लहर किसानों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। तापमान में लगातार गिरावट के चलते बुग्गावाला क्षेत्र के गांवों में रबी और सब्जी की फसलों पर प्रतिकूल असर साफ नजर आने लगा है। सरसों की फसल में फूल झड़ रहे हैं, जबकि आलू और मटर की पत्तियां ठंड से झुलसने लगी हैं। किसानों को पाले की आशंका सता रही है। गोकुलवाला गांव के किसान मोहम्मद असलम ने बताया कि लगातार सर्दी के कारण सरसों और सब्जियों की फसल कमजोर हो रही है। वहीं किसान इरफान का कहना है कि यदि आने वाले दिनों में पाला पड़ गया तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जूहुरहसन ने बताया कि फसलों को बचाने के लिए सिंचाई का सहारा लिया जा रहा है, लेकिन ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। तेलपुरा गांव के किसान मेघपाल सैनी ने बताया कि आलू और मटर की फसलों पर सर्दी का सीधा असर दिखाई देने लगा है। किसान कुशलपाल चौहान का कहना है कि सरकार को किसानों के लिए पाले से बचाव के विशेष इंतजाम करने के साथ-साथ उचित मार्गदर्शन भी देना चाहिए, ताकि फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।